होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Vande Bharat Express: 15 अगस्त तक था 75 वंदे भारत चलाने का लक्ष्य, अब तक 16 ही पटरी पर उतरीं

​रेलवे को इस साल 15 अगस्त तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का काम सौंपा गया है, लेकिन वह लक्ष्य के करीब नहीं है।

Vande Bharat ExpVande Bharat ExpVande Bharat Exp
Vande Bharat Exp

Vande Bharat Express: उत्तराखंड को आज वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिल गया। पीएम मोदी ने देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही ये देश में चलने वाली 16वीं वंदे भारत ट्रेन बन गई। भले ही देश में लगातार वंदे भारत ट्रेन का जाल बिछाया जा रहा हो, लेकिन ये लक्ष्य से काफी कम है।

रेलवे को इस साल 15 अगस्त तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का काम सौंपा गया है, लेकिन वह लक्ष्य के करीब नहीं है। इसके बजाय यह छोटे आठ-कोच वाले ट्रेन चला रहा है। इसकी गति भी अभी लक्ष्य के मुताबिक हासिल नहीं की गई है। 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के उलट ये 64 किमी प्रति घंटे की औसत गति से दौड़ रहे हैं। नई आठ-कोच वाली दिल्ली-देहरादून वंदे भारत की भी औसत गति है। अगले हफ्ते गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच एक और आठ-कोच वाली रेक को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जो पूर्वोत्तर को वंदे भारत रूट के मैप में लाएगी।

इन वजहों से उत्पादन पर असर

2021 के बाद से निर्देशों को अंतिम रूप देने, निविदा की शर्तों, के साथ-साथ इसके खुद के मुद्दों ने ट्रेनसेट के उत्पादन पर असर डाला है। पहली ट्रेन फरवरी 2019 में लॉन्च की गई थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले हफ्ते कहा था कि इनकी उत्पादन की गति बढ़ेगी। उन्होंने कहा था कि जल्द ही हम हर तीन दिन में एक ट्रेन चलाने में सक्षम होंगे।

End Of Feed