त्योहारी मौसम में नहीं मिल रही टिकट तो न हों परेशान, रेलवे चलाएगा 7,000 स्पेशल ट्रेन
Chhath Puja Special Train: भारतीय रेलवे (Indian Railway) इस साल दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए 7,000 विशेष ट्रेन चलाएगा। बता दें कि त्योहारी सीजन होने की वजह से ट्रेनों में इन दिनों भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
भारतीय रेल
Chhath Puja Special Train: भारतीय रेलवे (Indian Railway) इस साल दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए 7,000 विशेष ट्रेन चलाएगा, जिससे प्रतिदिन दो लाख अतिरिक्त यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी।
ये ट्रेनें 1 करोड़ यात्रियों को ले जाने के लिए तैयार है, जो पिछले साल संचालित 4,429 ट्रेनों से 60% अधिक है। ये स्पेशल ट्रेनें महाराष्ट्र और झारखंड के लिए चुनावी स्पेशल ट्रेनों के अलावा चलाई जा रही हैं।
चलाई जाएंगी ज्यादा ट्रेनें
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान त्योहारी भीड़ को देखते हुए 4,500 विशेष ट्रेन चलाई गई थीं। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंत्रालय ने इस साल सेवाओं को बढ़ाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: साइक्लोन दाना का असर, 150 से अधिक ट्रेनें कैंसिल, देखिए पूरी लिस्ट; ओडिशा-बंगाल में लोगों को निकालने का काम शुरू
उत्तर रेलवे (NR) इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में ट्रेन चलाएगा, क्योंकि बड़ी संख्या में यात्री देश के पूर्वी भागों में आवाजाही करते हैं। एनआर ने हाल ही में एक प्रेस बयान में कहा कि वह लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करने के लिए विशेष ट्रेन के लगभग 3,050 फेरे संचालित करेगा।
पिछले साल कितनी ट्रेनें चलाई गईं
इसमें कहा गया है, ‘‘वर्ष 2023 में भारतीय रेलवे ने विशेष त्यौहार ट्रेन चलाईं, जिसमें उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेन के 1,082 फेरे संचालित किये। इस साल ट्रेन के 3,050 फेरे संचालित किये जाएंगे, जो 181 प्रतिशत की वृद्धि है।’’ इसमें कहा गया है कि विशेष ट्रेन के अलावा, अधिक यात्रियों को समायोजित करने के लिए ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं।
अतिरिक्त होल्डिंग क्षेत्रों, अतिरिक्त टिकट काउंटरों, खानपान इकाइयों, पीने के पानी की सुविधाओं और बढ़ी हुई सुरक्षा सहित विभिन्न स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था के साथ, प्रतिदिन 136 अतिरिक्त ट्रेनें निर्धारित की गई हैं।
इसी तरह, छठ पूजा के लिए, 2, 3 और 4 नवंबर 2024 को 145 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी, जो नहाए-खाए, खरना, शाम का अर्घ्य और 5 तारीख को सुबह के अर्घ्य जैसे प्रमुख अनुष्ठान दिनों के दौरान सुचारू यात्रा सुनिश्चित करेंगी। भारतीय रेलवे इन उत्सवों के दौरान लाखों भक्तों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करते हुए, प्रतिदिन 2 लाख अतिरिक्त यात्रियों की आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited