त्योहारी मौसम में नहीं मिल रही टिकट तो न हों परेशान, रेलवे चलाएगा 7,000 स्पेशल ट्रेन

Chhath Puja Special Train: भारतीय रेलवे (Indian Railway) इस साल दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए 7,000 विशेष ट्रेन चलाएगा। बता दें कि त्योहारी सीजन होने की वजह से ट्रेनों में इन दिनों भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

भारतीय रेल

Chhath Puja Special Train: भारतीय रेलवे (Indian Railway) इस साल दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए 7,000 विशेष ट्रेन चलाएगा, जिससे प्रतिदिन दो लाख अतिरिक्त यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी।

चलाई जाएंगी ज्यादा ट्रेनें

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान त्योहारी भीड़ को देखते हुए 4,500 विशेष ट्रेन चलाई गई थीं। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंत्रालय ने इस साल सेवाओं को बढ़ाने का फैसला किया है।

उत्तर रेलवे (NR) इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में ट्रेन चलाएगा, क्योंकि बड़ी संख्या में यात्री देश के पूर्वी भागों में आवाजाही करते हैं। एनआर ने हाल ही में एक प्रेस बयान में कहा कि वह लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करने के लिए विशेष ट्रेन के लगभग 3,050 फेरे संचालित करेगा।

End Of Feed