हिमाचल में नहीं राहत, अब 4 दिन तक बारिश का अलर्ट, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

Himachal Rain Alert: कुछ दिनों की राहत के बाद हिमाचल प्रदेश में मॉनसून फिर सक्रिय होने जा रहा है, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले चार दिन तक कई जिलों में बारिश की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून फिर सक्रिय होने जा रहा है

कई दिनों की राहत के बाद अब हिमाचल में आने वाले चार दिन तक मानसून फिर सक्रिय होगा, इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश ( Rain in Himachal) होने की संभावना है, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, शिमला, ऊना कांगड़ा और चंबा में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि आने वाले चार दिनों में कई जिलों में बारिश की संभावना है, हालांकि इनमें कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है, उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सितंबर महीने के अंत तक मानसून की रुखसती भी लगभग तय है।

तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को कहा कि पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई की अध्यक्ष और मंडी से लोकसभा सदस्य प्रतिभा सिंह राज्य में भारी बारिश एवं भूस्खलन के कारण हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग संसद के विशेष सत्र में उठाएंगी।उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है कि इस विषय को सत्र के दौरान मांग उठाने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।
End Of Feed