उत्तराखंड में बारिश और आंधी का कहर, हरिद्वार में 200 साल पुराना एक पेड़ गिरा, दो लोगों की मौत

Storm in Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में भीषण आंधी-तूफान की वजह से 200 साल पुराना एक पेड़ गिर गया। दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई।

Storm in Haridwar, ain in Uttarakhand, Death due to falling tree

हरिद्वार में आंधी और बारिश का कहर

Storm in Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में दो अलग-अलग घटनाओं में भारी तूफान के कारण एक पेड़ गिरने से 4 साल के बच्चे सहित 2 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र में बारिश और आंधी के कारण 200 साल पुराना एक पेड़ गिर गया और कई लोग उसके नीचे दब गए। चारों लोगों को बचा लिया गया है और सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। चमगदर टापू के पास पेड़ गिरने से सोनीपत के एक पर्यटक की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने किसी तरह 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन देर रात हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में 4 साल के बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। एक अन्य घटना में लालजीवाला क्षेत्र में पेड़ गिरने से दो लोग आ गए, जिसमें सोनीपत के एक श्रद्धालु की मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

हरिद्वार में हरमिलाप मिशन सरकारी अस्पताल के डॉ अनस जाहिद ने कहा कि 2 अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों को यहां लाया गया था, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई थी। एक मरीज को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। और दो लोगों का इलाज यहां के जिला अस्पताल में चल रहा है। जिलाधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान का जायजा लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited