Rain Alert: बारिश को लेकर जानें देश के मौसम का हाल, कहां-कहां बरसेंगे 'बदरा'

Rain forecast in many states: दिल्ली एनसीआर, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत तमाम राज्यों में बारिश का अनुमान और अलर्ट जारी किया गया है।

RAIN ALERT

बारिश को लेकर जानें देश के मौसम का हाल

मुख्य बातें
  1. गुजरात मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में आगामी 7 दिनों तक बारिश का जोर रहेगा
  2. अगले चार दिनों तक ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना
  3. हिमाचल के कई जिलों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी

आईएमडी ने उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश समेत तमाम राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार ओडिशा के अंदरूनी हिस्से और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण कई भारतीय राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।गुजरात मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में आगामी 7 दिनों तक बारिश का जोर रहेगा।

23 जुलाई को सूरत नवसारी वलसाड दमन और राजकोट जामनगर पोरबंदर भावनगर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा बड़ोदरा छोटा उदयपुर नर्मदा तापी अमरेली बोता दीप में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, मोरबी और कच्छ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

गुजरात के नवसारी, वलसाड, पोरबंदर में भारी बारिश होने की संभावना

23 जुलाई को गुजरात के नवसारी, वलसाड, दादर नगर हवेली, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारिका, सोमनाथ में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 30 जुलाई को अहमदाबाद, आनंद, पंचमहाल, दाहोद, बड़ोदरा और छोटा उदयपुर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मछुआरों को 5 दिन तक समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है।

उत्तराखंड में नदियों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है

उत्तराखंड सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के कई स्थानों पर हो रही बारिश औसतन 35 प्रतिशत अधिक है, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है। नदियों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है लेकिन अभी स्थिति सामान्य बनी हुई है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में आज भी झूमकर बरसेंगे मेघा; जानें अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल

वहीं उन्होंने चार धाम मार्गों को लेकर कहा है कि जो सड़के बंद हो रही हैं उनको एक से दो घंटे के भीतर खोलकर सुचारू किया जा रहा है ताकि लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी

आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 22 से 25 जुलाई तक उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा में तेज हवाओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

बेंगलुरू में एक हफ्ते तक बारिश हो सकती है

भारत के सिलिकॉन शहर बेंगलुरू में एक हफ्ते तक बारिश हो सकती है और तापमान कम रहेगा। 23 से 25 जुलाई तक शहर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। अगले दो दिनों में दिल्ली के मौसम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

23 जुलाई को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने 23 जुलाई को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, अगले तीन दिनों में गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है, जबकि कोंकण और गोवा सहित अन्य क्षेत्रों में भी भारी वर्षा होगी। वहीं हिमाचल प्रदेश में 22-23 जुलाई को भारी वर्षा होने की उम्मीद है।

सोमवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई

इस दौरान उमस भरे मौसम से काफी राहत मिली।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शहर में अगले कुछ घंटों के भीतर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।मौसम विभाग ने कहा, 'पूरे दिल्ली क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश, हल्की गरज-चमक की संभावना है, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।'

अगले चार दिनों तक ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से अगले चार दिनों तक ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के भुवनेश्वर केंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।आईएमडी ने भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताते हुए मंगलवार के लिए बारगढ़, बौध, सोनेपुर, संबलपुर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, क्योंझर, मयूरभंज, देवगढ़, नयागढ़, खुर्दा, जगतसिंहपुर, कटक और केंद्रपाड़ा जैसे कई जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है।केंद्रपाड़ा, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, जगतसिंहपुर, खुर्दा, देवगढ़, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, जाजपुर, संबलपुर, मयूरभंज और क्योंझर जिलों में 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए तथा देवभूमि द्वारका जिले में फंसे तीन लोगों को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर तैनात करना पड़ा।

उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में सोमवार को भी बारिश होती रही

उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में सोमवार को भी बारिश होती रही जबकि मौसम विज्ञान विभाग ने देहरादून में मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है जिसके मद्देनजर प्रशासन ने एहतियातन जिले भर के सभी स्कूलों को बंद रखे का आदेश दिया है।देहरादून मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून में 52 मिमी जबकि हरिद्वार जिले के लक्सर में 98 मिमी बारिश दर्ज की गयी । गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी और टिहरी जिले में मध्यम वर्षा हुई ।

नीलगिरि जिले में बारिश के कारण पेड़ उखड़ गए

तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में बारिश के कारण पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। प्रशासन ने सोमवार को जिले में भारी और लगातार बारिश के बाद चार तालुका के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited