Rain Alert: बारिश को लेकर जानें देश के मौसम का हाल, कहां-कहां बरसेंगे 'बदरा'

Rain forecast in many states: दिल्ली एनसीआर, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत तमाम राज्यों में बारिश का अनुमान और अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश को लेकर जानें देश के मौसम का हाल

मुख्य बातें
  1. गुजरात मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में आगामी 7 दिनों तक बारिश का जोर रहेगा
  2. अगले चार दिनों तक ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना
  3. हिमाचल के कई जिलों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी

आईएमडी ने उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश समेत तमाम राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार ओडिशा के अंदरूनी हिस्से और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण कई भारतीय राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।गुजरात मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में आगामी 7 दिनों तक बारिश का जोर रहेगा।

23 जुलाई को सूरत नवसारी वलसाड दमन और राजकोट जामनगर पोरबंदर भावनगर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा बड़ोदरा छोटा उदयपुर नर्मदा तापी अमरेली बोता दीप में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, मोरबी और कच्छ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

गुजरात के नवसारी, वलसाड, पोरबंदर में भारी बारिश होने की संभावना

23 जुलाई को गुजरात के नवसारी, वलसाड, दादर नगर हवेली, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारिका, सोमनाथ में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 30 जुलाई को अहमदाबाद, आनंद, पंचमहाल, दाहोद, बड़ोदरा और छोटा उदयपुर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मछुआरों को 5 दिन तक समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है।

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed