तेलंगाना में बारिश का कहर, बाढ़ में 16 की मौत, CM ने केंद्र से की राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने केंद्र से राज्य में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह करने का फैसला किया है। वहीं बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराने और बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का समाधान करने को कहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार बाढ़ से हुए नुकसान पर रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगी-

cm Revanth Reddy

सीएम रेवन्थ रेड्डी

Telangana News: तेलंगाना में भारी बारिश के दौरान अगल-अलग बारिश से होने वााली घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की जान चली गई। वहीं कुछ लोग अब भी लापता हैं। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने केंद्र से राज्य में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह करने का फैसला किया है। राज्य के आईटी और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने संवाददाताओं को बताया कि नुकसान की रिपोर्ट मिलने के बाद ही पूरा ब्यौरा पता चल पाएगा। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेवंत रेड्डी ने यहां अधिकारियों के साथ बारिश की स्थिति की समीक्षा की और वर्षाजनित घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने काअनुरोध

बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार बाढ़ से हुए नुकसान पर एक व्यापक रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगी। सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की गुजारिश करेगी तथा केंद्र से तेलंगाना में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का भी अनुरोध करेगी। विज्ञप्ति के मुताबिक, मवेशियों, बकरियों और भेड़ों के नुकसान के लिए मुआवज़ा बढ़ाया जाएगा।

ये भी जानें-Mathura News: कार में मिली बिजनेसमैन की लाश, गला घोंट कर मर्डर की आशंका; हत्यारा कौन

इन इलाकों में अलर्ट रहने की चेतावनी

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को उन इलाकों में अलर्ट रहने को कहा गया है जहां भारी बारिश का अनुमान है। जिला कलेक्टरों को जिलों में कॉल सेंटर स्थापित करने को कहा गया है ताकि बारिश से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाई जा सके। रेवंत रेड्डी ने बाढ़ प्रभावित खम्मम, भद्राद्री कोठागुडेम, महबूबाबाद और सूर्यापेट जिलों को पांच करोड़ रुपये की तत्काल सहायता की घोषणा की।

ये भी पढ़ें-Himachal Pradesh: हिमाचल में बारिश का कहर! 100 से ज्यादा सड़कें बंद, 8 जिलों में बाढ़ की चेतावनी

बारिश से हुए नुकसान की होगी आपूर्ति

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराने तथा बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का समाधान करने को भी कहा। रेवंत रेड्डी खम्मम और अन्य जिलों में वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited