Bengaluru में बारिश: अंडरपास में 'डूबी' कार में फंसी महिला की मौत, गर्माया मामला तो परिजन से मिलने पहुंचे CM, मुआवजे का भी ऐलान
Rain in Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है। एक परिवार कार में केआर सर्कल अंडरपास में फंस गया। पानी इतना अधिक हो गया कि कार डूब गई। उसमें बैठी एक महिला की डूबने से मौत हो गई।
बारिश का पानी अंडरपास में भरा, कार डूबने से महिला की मौत, सीएम सिद्धारमैया ने किया मुआवजे का ऐलान
Rain in Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आंधी के साथ आई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। कई घर उजर गए। जगह-जगह जल जमाव हो गया। इस वजह से अंडर पास में पानी भर गया। अपने परिवार के साथ कार से जा रहा परिवार केआर सर्कल अंडरपास में फंस गया। कार में पानी भर गया। गहरे पानी में फंस जाने से 23 वर्षीय एक महिला डूब गई। पीड़िता की पहचान भानुरेखा के रूप में हुई है और वह इंफोसिस में काम करती थी। बनुरेखा के साथ परिवार के सदस्य भी जा रहे थे। बनरेखा के परिवार के सदस्यों को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बचाया। महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ शहर टूर कर रही थी, जो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से आईटी राजधानी आए थे।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मृतक और उसके परिवार को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे और मृत महिला के परिवार को 5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की। घटना स्थल का दौरा करने वाले सिद्धारमैया ने कहा कि परिवार किराए के वाहन में दर्शनीय स्थलों की यात्रा कर रहा था। सीएम सिद्धारमैया ने मीडिया को बताया कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से परिवार ने एक कार किराए पर ली थी और बेंगलुरु घूमने आया था। भानुरेखा इंफोसिस में काम करती है। बारिश के कारण अंडरपास पर बैरिकेड गिर गया और ड्राइवर ने अंडरपास को पार करने का जोखिम उठाया, जो उसे नहीं करना चाहिए था।
ये भी पढ़े- मानसून से पहले इस राज्य में भारी बारिश ने लाई तबाही, कई पेड़ उखड़े, भीषण जल जमाव, जनजीवन अस्तव्यस्त
मौजूद लोगों ने कहा कि कार ड्राइवर ने पानी होकर जाने की कोशिश की, लेकिन कार जलमग्न हो गई। बारिश और ओलावृष्टि के कारण जलस्तर बढ़ने लगा। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि जैसे ही परिवार मदद के लिए चिल्लाने लगा, आस-पास के लोग उनके बचाव के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने उन्हें बचाए रखने में मदद करने के लिए साड़ियों और रस्सियों को फेंक दिया। फंसे हुए लोगों ने ऊपर चढ़ने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। उनमें से दो को आपातकालीन सेवा कर्मियों के तैराकों ने बाहर खींच लिया, जबकि अन्य को सीढ़ी की मदद से बाहर लाया गया।
बचे लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने भानुरेखा को मृत पाया। अस्पताल में उस वक्त मातम पसर गया जब जीवित बचे लोगों ने अपने परिवार के सदस्य का शव देखा। बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे गंभीर जलभराव हो गया। बारिश ने शहर के कई हिस्सों में लोगों के सामान्य गतिविधियों को काफी प्रभावित किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited