दिल्ली-NCR में लंबे इंतजार के बाद लौटा बारिश का दौर, सुबह-सुबह गिरे बदरा; जानें IMD का ताजा अपडेट

Delhi Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश हुई तो नोएडा में भी तेज बारिश हो रही है। इससे यहां के लोगों को बीते कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से 26 व 27 जुलाई को पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

Rain in Delhi

दिल्ली में बारिश

Delhi Weather Update: मॉनसून (Monsoon) इस सीजन में कई रंग दिखा रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक जमकर बारिश (Rain fall) हो रही है। हालांकि, कुछ जगह ऐसी हैं, जहां पानी कम गिरा है। इस बीच दिल्ली-NCR (Delhi Weather) वालों को लंबा इंतजार कराकर मॉनसून एक बार फिर से लौट आया है। यहां आज (बुधवार) सुबह-सुबह तेज बारिश शुरू हुई, जिसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

दिल्ली में झमाझम बारिश हुई तो नोएडा में भी तेज बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से 26 व 27 जुलाई को पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 25 से 27 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी जमकर बारिश होगी। इसके अलावा 28 से 30 जुलाई तक पूर्वी भारत में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

दिल्ली में 28 तक होगी बारिश

दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी हल्की बारिश हुई थी। हालांकि, बुधवार को तेज बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि यहां मौसम शुष्क बना हुआ था। बारिश के कारण तापमान में करीब दो डिग्री की कमी आई है। IMD की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-NCR में 28 जुलाई तक मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।

इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू होने वाला है। उत्तर पश्चिम भारत में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में भी शुक्रवार तक बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया, यहां 26 व 27 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में 25 से 27 व पश्चिमी राजस्थान में 26 तक बारिश का दौर बना हुआ है। इसके अलावा गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited