पहली मार्च को ही मौसम ने ली करवट, दिल्ली-एनसीआर में बारिश, जानें आज का Weather Update

मौसम ने आज अचानक करवट ली है और दिल्ली, एनसीआर में बारिश हुई। करनाल, मेहम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा (यूपी) के कुछ स्थानों में बारिश का अनुमान है।

Delhi Rain

मौसम ने ली करवट

पहली मार्च को ही उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर में आज कई जगहों पर बारिश हुई है। दिल्ली-एनसीआर में आज का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस अनुमानित किया गया है। मौसम विज्ञान भवन ने बताया कि 1 मार्च को दिल्ली-एनसीआर और यूपी और हरियाणा के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की गरज के साथ बारिश हो सकती है।

जानें कहां-कहां हुई बारिश

दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम) करनाल, मेहम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है।

फरवरी में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्डवहीं, राजधानी में फरवरी महीने में गर्मी ने 72 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1951 से 2023 तक फरवरी का ये महीना तीसरा बार सबसे गर्म रहा, लेकिन आज हुई बारिश से गर्मी में कमी आई है।

अगले दो महीनों के लिए गर्मी का पूर्वानुमान

इससे पहले मौसम विभाग ने अगले दो महीनों के लिए गर्मी का पूर्वानुमान भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च से मई के दौरान पूर्वोत्तर, पूर्व और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम रहेगा। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बार अधिक गर्मी को लेकर अलर्ट किया है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को बीमारियों के प्रति अलर्ट रहने और पर्याप्त इंतजाम करने को कहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited