Delhi-NCR में बारिश: उमस भरी गर्मी से राहत के आसार, IMD ने दिया मौसम पर ये अपडेट
Delhi-NCR Rain Update: दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में मंगलवार को सुबह-सुबह बारिश हो रही है, ऐसे में बीते एक हफ्ते से कड़ी धूप और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने के आसार है। दिल्ली के मौसम को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राहत भरी जानकारी साझा की है।
Delhi-NCR Mausam News: दिल्ली-एनसीआर में बीते एक हफ्ते से मॉनसून की नाराजगी देखी गई, कड़ी धूप और उमस भरे मौसम ने लोगों को काफी सताया। इस बीच मंगलवार की सुबह अपने साथ बारिश लेकर आई। सुबह-सुबह दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया। नोएडा के कई इलाकों में झमझमाती बारिश हुई। वहीं दिल्ली के अलग-अलग एरिया में भी आसमान से राहत टपकी। ऐसे में गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से ये बताया गया है कि इस हफ्ते दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। उमस और चिपचिपाती गर्मी से तंग आ चुके लोगों के लिए ये किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) दिल्ली ने बताया कि 25 जुलाई से 30 जुलाई के बीच गरज-चमक के साथ हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है।
दिल्ली से सटे राज्यों में क्या है मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली के अलावा पंजाब और हरियाणा में भी आने वाले 4 से 5 दिनों तक बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने बताया है कि 25 से 28 जुलाई तक दोनों राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। दोनों राज्यों के लिए विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भी बारिश के कयास लगाए गए हैं।
दिल्ली में बारिश और बाढ़ ने किया परेशान
बीते एक हफ्ते से भले ही दिल्ली में मॉनसून ने दस्तक नहीं दी हो, लेकिन उससे पहले राजधानी में जल संकट से हालात बेकाबू हो गए थे। जुलाई की शुरुआत में घनघोर बारिश से बाढ़ के हालात हो गए थे। बारिश और हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के चलते जो संकट पैदा हुई, उसने दिल्लीवासियों का जीना मुहाल कर दिया था। यमुना ने खतरे के निशान को कई बार पार किया और लोगों की टेंशन बढ़ती चली गई। हालांकि फिलहाल पहले की तुलना में हालात कंट्रोल में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited