Delhi-NCR में बारिश: उमस भरी गर्मी से राहत के आसार, IMD ने दिया मौसम पर ये अपडेट

Delhi-NCR Rain Update: दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में मंगलवार को सुबह-सुबह बारिश हो रही है, ऐसे में बीते एक हफ्ते से कड़ी धूप और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने के आसार है। दिल्ली के मौसम को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राहत भरी जानकारी साझा की है।

Delhi-NCR Mausam News: दिल्ली-एनसीआर में बीते एक हफ्ते से मॉनसून की नाराजगी देखी गई, कड़ी धूप और उमस भरे मौसम ने लोगों को काफी सताया। इस बीच मंगलवार की सुबह अपने साथ बारिश लेकर आई। सुबह-सुबह दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया। नोएडा के कई इलाकों में झमझमाती बारिश हुई। वहीं दिल्ली के अलग-अलग एरिया में भी आसमान से राहत टपकी। ऐसे में गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से ये बताया गया है कि इस हफ्ते दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। उमस और चिपचिपाती गर्मी से तंग आ चुके लोगों के लिए ये किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) दिल्ली ने बताया कि 25 जुलाई से 30 जुलाई के बीच गरज-चमक के साथ हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है।

दिल्ली से सटे राज्यों में क्या है मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली के अलावा पंजाब और हरियाणा में भी आने वाले 4 से 5 दिनों तक बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने बताया है कि 25 से 28 जुलाई तक दोनों राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। दोनों राज्यों के लिए विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भी बारिश के कयास लगाए गए हैं।

End Of Feed