Weather Update: पटना-नोएडा में बारिश, दिल्ली में आंधी; मौसम ने बदला मिजाज
Weather Update: इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली में आज दिन में आसमान में मुख्यत: बादल छाये रहने और गरज एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।
पटना में बारिश
Weather Update: दिल्ली एनसीआर में रविवार शाम को तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बारिश हुई। दिल्ली से पहले पटना में मौसम ने मिजाज बदला और वहां भी बारिश हुई। साथ ही ओलावृष्टि भी देखने को मिली।
दिल्ली का हाल
दिल्ली एनसीआर में सबसे पहले जमकर आंधी आई। तेज हवाओं के साथ धूल भी जमकर उड़े। उसके कुछ ही समय बाद बूंदा-बांदी शुरू हो गई। दिल्ली और उसके आसपास के कई इलाकों में बारिश भी हुई। नोएडा में तेज बारिश देखने को मिली।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 66 फीसदी दर्ज की गई। विभाग के मुताबिक, शहर में दिन में आसमान में मुख्यत: बादल छाये रहने और गरज एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। शनिवार को दिन में न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited