Rain Flood Update: हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, अब तक 81 की मौत, पंजाब की बाढ़ की चपेट में आया

हिमाचल में रविवार से भारी बारिश हो रही है, जिससे शिमला सहित कई जिलों में भूस्खलन हुआ है। यहां तीन इलाके- समर हिल, फागली और कृष्णा नगर भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित हैं।

Rain in Himachal And Uttarakhand

Rain-Flood Updates: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन से लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है। उधर, पंजाब के कुछ इलाकों में भी बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। हिमाचल और उत्तराखंज में बारिश और भूस्खलन से अब तक 81 लोगों की मौत हो गई है। कई स्थानों पर मकान ढहने से घायल हुए लोगों को बचाने और मलबे से शव निकालने के लिए अभियान जारी है। मौसम कार्यालय ने अगले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट लेकिन भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

हिमाचल में बारिश का कहर: मरने वालों की संख्या 71 हुई

बारिश से प्रभावित हिमाचल प्रदेश में और शव बरामद होने से मरने वालों की संख्या बुधवार को 71 हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधान सचिव (राजस्व) ओंकार चंद शर्मा ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई है और 13 अभी भी लापता हैं। रविवार रात से कुल 57 शव बरामद किए गए हैं।

हिमाचल में रविवार से भारी बारिश हो रही है, जिससे शिमला सहित कई जिलों में भूस्खलन हुआ है। यहां तीन इलाके- समर हिल, फागली और कृष्णा नगर भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 214 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 38 अभी भी लापता हैं। शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि समर हिल और कृष्णा नगर इलाकों में बचाव अभियान जारी है। समर हिल साइट से एक शव बरामद किया गया है।

End Of Feed