Ayodhya Ram Mandir: बारिश के बाद राम मंदिर की छत से टपकने लगा पानी, पूजास्थल में जलभराव

अयोध्या में शनिवार रात हुई बारिश में रामपथ मार्ग और उससे जुड़ी गलियों में काफी जलभराव हो गया। घरों में सीवर का पानी भर जाने के अलावा अयोध्या नगर में रामपथ मार्ग और नवनिर्मित सड़कें कई स्थानों पर धंस गई हैं।

राम मंदिर में जलभराव की खबर

मुख्य बातें
  • इसी साल हुआ है राम मंदिर का उद्घाटन
  • अभी भी राम मंदिर में चल रहा है निर्माण कार्य
  • अब राम मंदिर की छत से पानी टपकने की आई है खबर
अयोध्या के राम मंदिर में बारिश के पानी से जलभराव की खबरें आ रही हैं। जानकारी के अनुसार बारिश का पानी मंदिर के अंदर टपक रहा है, जिससे पूजास्थल में पानी भर गया है। मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने इस पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। वहीं इसे लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी हमला बोलते हुए निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

राम मंदिर के छत से टपक रहा पानी

पीटीआई के अनुसार राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सोमवार को पुष्टि की कि शनिवार आधी रात को हुई पहली बारिश में गर्भगृह में मंदिर की छत से तेजी से पानी टपक रहा था। सुबह जब पुजारी भगवान की पूजा करने वहां गए तो उन्होंने देखा कि फर्श पर पानी भरा हुआ है, जिसे काफी मशक्कत के बाद मंदिर परिसर से निकाला गया। मंदिर से पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।
End Of Feed