Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी के साथ बारिश, कई जगह गिरे पेड़, प्लेन डायवर्ट
Delhi NCR Weather: दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल की इस अवधि के लिए सामान्य है।
दिल्ली में आंधी बारिश
Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कई इलाकों में धूल भरी आंधी के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई। कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में 12 नक्सलियों का एनकाउंटर, शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
विमान हुआ डायवर्ट
आंधी इतनी तेज थी कि विमानों को डायवर्ट करना पड़ गया। कई जगहों पर पेड़ और होर्डिंग्स के भी गिरने की खबर है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर को लेकर तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में मौसम को लेकर आईएमडी ने अलर्ट भी जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा-"पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा,दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद) के आस-पास के इलाकों में धूल भरी आंधी / तूफान के साथ बारिश और 50-70 किमी / घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।"
शनिवार- रविवार को हो सकती है बारिश
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल की इस अवधि के लिए सामान्य है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। आईएमडी के मुताबिक, दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 47 से 64 प्रतिशत के बीच रही। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने पीटीआई से कहा- "नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार देर रात हल्की-फुल्की बारिश होगी और शनिवार एवं रविवार को बारिश की संभावना है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited