Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में बारिश से तबाही, खेत से लेकर सड़क तक जलमग्न; 800 रेल यात्री फंसे, फ्लाइट्स कैंसिल

Tamil Nadu Rain: दक्षिणी रेलवे ने तिरुनेलवेली-तिरुचेंदूर खंड पर श्रीवैकुंटम और सेदुंगनल्लूर के बीच रेल यातायात निलंबन की घोषणा की, क्योंकि बाढ़ में पटरियां पूरी तरह डूबी हुई हैं। कुल मिलाकर 800 यात्री फंसे हुए हैं।

तमिलनाडु में भारी बारिश

Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है। खेत से लेकर सड़क तक जलमग्न हो चुका है। नदियां उफान पर हैं और बांध पानी से भर चुके हैं। यातायात सर्विस ठप हो चुका है। 800 रेल यात्री ट्रेन बीच रास्ते ही फंसे हैं। साथ ही तमिलनाडु को जाने वाली फ्लाइट्स और ट्रेनें भी कैंसिल हैं।

दक्षिणी तमिलनाडु में हाहाकार

तिरुनेलवेली और थूथुकुडी सहित दक्षिणी तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में गांव, कस्बे, सड़कें और राजमार्ग पिछले दिन की भारी बारिश के बाद नदियों की तरह दिख रहे हैं। मूसलाधार बारिश से प्रभावित तमिलनाडु के चार दक्षिणी जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत केंद्रों में भेज दिया गया है। क्षेत्र में भारी बारिश जारी रहने के कारण सोमवार को तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर कम से कम आठ उड़ानें रद्द कर दी गईं। ट्रेन संचालन भी प्रभावित हुआ है और अधिकारियों का कहना है कि तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में रेलवे स्टेशनों पर 800 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं।
End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed