दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहाना, अगले 3-4 दिनों तक राहत, जानिए देश के बाकी हिस्सों का मौसम अपडेट
आईएमडी के अनुसार, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से पांच डिग्री कम है।
Rain lashes several parts of Delhi-NCR
Delhi NCR Weather: कुछ दिनों की प्रचंड गर्मी के बाद अब मौसम ने राहत देना शुरू कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम लगातार सुहाना बना हुआ है और बादलों व बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात को तेज हवाएं चलीं और आंधी के साथ बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और रोहतक जैसे क्षेत्रों सहित पूरी दिल्ली और एनसीआर के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाओं और गरज के साथ छींटे पड़ने का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें- हीटवेब से लेकर तेज तूफानों का करना होगा सामना, समुद्री जीव भी होंगे खतरे में
रविवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियसआईएमडी के अनुसार, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से पांच डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री कम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में बारिश के बाद सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान पिछले दिनों के मुकाबले और भी कम रहने की उम्मीद है।
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में बारिश हरियाणा के ऊपर मध्यम से तीव्र संवहर (convection) उपस्थिति के कारण हुई है। यह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की ओर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में अगले 3-4 दिनों तक आंधी चलने की संभावना है।
देश के बाकी हिस्सों का मौसम अपडेट
वहीं, उपग्रह इमेज से मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में गरज / बिजली / तेज हवाओं की गतिविधि के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
मालदीव के अपने समकक्ष से मिले राजनाथ सिंह, आपसी रिश्ते को और मजबूत बनाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई
Sambhal Mosque Row: स्थानीय अदालत 5 मार्च को करेगी जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर मामले की सुनवाई
रमेश बिधूड़ी के 'गाल' वाली विवादित टिप्पणी पर सामने आया प्रियंका गांधी का बयान, कही यह बात
PM आवास में AAP नेताओं को नहीं मिली एंट्री, सौरभ भारद्वाज बोले-हम 'तेरा घर, मेरा घर' की बहस खत्म करने आए थे
भारत के NSA अजित डोवाल ने मलेशिया के सुरक्षा सलाहकार से की मुलाकात; आतंकवाद और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बनी सहमति
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited