बालासाहेब ठाकरे को मिले भारत रत्न..., उद्धव गुट और राज ठाकरे ने रखी मोदी सरकार के सामने बड़ी मांग

Balasaheb Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे और शिव सेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने बाला साहेब को भी भारत रत्न देने की मांग की है।

Balasaheb Thackeray

बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग

Balasaheb Thackeray: जननायक कर्पूरी ठाकुर, लालकृष्ण आडवाणी के बाद शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान हुआ। इसके बाद अब शिव सेना के संस्थापक बाल साहेब ठाकरे को भी भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई है। शुक्रवार को इन तीन हस्तियों को देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान की घोषणा के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे और शिव सेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने बाला साहेब को भी भारत रत्न देने की मांग की।

राज ठाकरे ने की मांग

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी ने पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह जैसी हस्तियों को भारत रत्न देने की घोषणा कर उदारता दिखाई है। उन्हें बाला साहेब को भी भारत रत्न देने की घोषणा करके वही उदारता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा, देश के एक प्रमुख कार्टूनिस्ट और देशभर के समस्त हिंदुओं की अस्मिता की जागृत करने वाले अद्वितीय नेता इस सम्मान के पात्र हैं।

बालासाहेब ठाकरे को भूल गए प्रधानमंत्री मोदी

संयज राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा खुद को हिंदुत्ववादी कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर हिंदू हृदय सम्राट सालासाहेब ठाकरे को भूल गए हैं। एक महीने में पहले दो और अब तीन नेताओं को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। वीर सावरकर और बालासाहेब ठाकरे को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने का एक साल में तीन लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा सकता है, लेकिन पीएम मोदी ने पांच भारत रत्न देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री बालासाहेब ठाकरे को क्यों भूल गए हैं? याद रखें बालासाहेब के कारण ही पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर उद्धाटन कार्यक्रम में शामिल हो सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited