'रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर बचन न जाई'...राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव के दौरान मीणा को राजस्थान में दौसा समेत सात सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी। चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर इन सीटों पर पार्टी को जीत नहीं मिली तो वह इस्तीफा दे देंगे।

kirorilal meena

किरोड़ीलाल मीणा

Kirorilal Meena Resigns: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपा। मीणा ने एक टीवी चैनल को यह जानकारी दी। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान मीणा ने कहा था कि अगर बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो वह इस्तीफा दे देंगे। नतीजे आने के बाद से ही उनके इस्तीफा देने की चर्चा थी। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट करते हुए लिखा- रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।

10 दिन पहले सौंपा था इस्तीफा

मीणा के एक सहयोगी ने कहा, डॉ. किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दस दिन पहले मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा था। वहीं गुरुवार को मीणा ने एक टीवी चैनल से बातचीत में पार्टी से नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि नाराजगी का कोई कारण नहीं है और मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

मीणा हाल ही में कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। इस पर उन्होंने कहा कि जब मैंने इस्तीफा दे दिया तो नैतिक रूप से मैं वहां जा नहीं सकता। मुख्यमंत्री जी से मैं मिला था। उन्होंने आदरपूर्वक कहा था कि आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे। मैंने मुख्यमंत्री जी से कहा- चूंकि मैं जनता के बीच घोषणा कर चुका हूं कि अगर हम यह सीट (दौसा) नहीं जीते तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, इसलिए मैंने ऐसा किया।

उन्होंने यह भी कहा था कि अगर पार्टी सात में से एक भी सीट हारती है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और यहां पानी पिलाऊंगा। मीणा ने दौसा, भरतपुर, करौली-धौलपुर, अलवर, टोंक-सवाईमाधोपुर और कोटा-बूंदी समेत पूर्वी राजस्थान की सीट पर प्रचार किया था। भाजपा इनमें से भरतपुर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर और धौलपुर-करौली सीट कांग्रेस से हार गई।

दौसा समेत सात सीटों की मिली थी जिम्मेदारी

मीणा को राजस्थान में दौसा समेत सात सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी। चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि पीएम ने उन्हें पूर्वी राजस्थान की सात सीटों की सूची दी है, जिस पर उन्होंने कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा था, प्रधानमंत्री के दौसा आने से पहले मैंने कहा था कि अगर (दौसा) सीट नहीं जीती तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा। बाद में पीएम ने मुझसे अलग से बात की और 7 सीटों की सूची दी। मैंने 11 सीटों पर मेहनत की, सात पर ज्यादा मेहनत की। अगर पार्टी उन 7 में से एक भी सीट हारती है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा। कृषि, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन और राहत मंत्री मीणा ने पूर्वी राजस्थान के दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, टोंक-सवाईमाधोपुर और कोटा-बूंदी में जमकर प्रचार किया था, लेकिन नतीजे सुखद नहीं रहे।

हार की जिम्मेदारी लेते हुए दिया इस्तीफा

पूर्वी राजस्थान की सीटों पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दिया। किरोड़ी लाल चुनाव परिणाम आने के साथ ही सरकारी सुविधाएं छोड़ चुके थे। गुरुवार सुबह जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मीणा ने खुद इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मुझसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस्तीफा देने से मना किया था, लेकिन मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे चुका हूं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited