'रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर बचन न जाई'...राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव के दौरान मीणा को राजस्थान में दौसा समेत सात सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी। चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर इन सीटों पर पार्टी को जीत नहीं मिली तो वह इस्तीफा दे देंगे।

किरोड़ीलाल मीणा

Kirorilal Meena Resigns: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपा। मीणा ने एक टीवी चैनल को यह जानकारी दी। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान मीणा ने कहा था कि अगर बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो वह इस्तीफा दे देंगे। नतीजे आने के बाद से ही उनके इस्तीफा देने की चर्चा थी। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट करते हुए लिखा- रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।

10 दिन पहले सौंपा था इस्तीफा

मीणा के एक सहयोगी ने कहा, डॉ. किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दस दिन पहले मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा था। वहीं गुरुवार को मीणा ने एक टीवी चैनल से बातचीत में पार्टी से नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि नाराजगी का कोई कारण नहीं है और मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

मीणा हाल ही में कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। इस पर उन्होंने कहा कि जब मैंने इस्तीफा दे दिया तो नैतिक रूप से मैं वहां जा नहीं सकता। मुख्यमंत्री जी से मैं मिला था। उन्होंने आदरपूर्वक कहा था कि आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे। मैंने मुख्यमंत्री जी से कहा- चूंकि मैं जनता के बीच घोषणा कर चुका हूं कि अगर हम यह सीट (दौसा) नहीं जीते तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, इसलिए मैंने ऐसा किया।

End Of Feed