मोदी की गारंटी और संगठन के माइक्रो मैनेजमैंट से राजस्थान में खिला कमल, जानें बूथ तक कैसे पहुंची बीजेपी

Rajasthan assembly election 2023: राजस्थान में भाजपा की जीत पीएम मोदी की गारंटी की जीत है लेकिन उनकी इन गारंटियों को धरातल पर बूथ तक पहुंचाने का काम किया प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने। उन्होंने प्रदेश भाजपा की पूरी टीम, प्रवासी पदाधिकारियों, अनुभवी भाजपा के स्तंभों को एक सूत्र में पिरोकर चुनाव प्रबंधन में लगाया।

Rajasthan Assembly Election Result Analysis

Rajasthan assembly election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और राज्य में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। भाजपा ने 199 में से 115 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस 69 पर सिमट गई। इसमें कोई शक नहीं कि भाजपा की यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई चेहरे, अमित शाह की अचूक रणनीति, जेपी नड्डा के संगठनात्मक कौशल और पार्टी कैडर की कड़ी मेहनत का नतीजा है। भाजपा ने राजस्थान में पहली बार बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के विधानसभा चुनाव लड़ा। यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर था।

जब भी पूछा जाता कि राजस्थान में बीजेपी का सीएम कैंडिडेट कौन होगा तो भाजपा नेता कहते कमल का फूल। इस रणनीति में भाजपा सफल हुई और अब यह जानना जरूरी कि बीजेपी ने मरुधरा का किला कैसे फतह किया। राजस्थान में यह जीत पीएम मोदी की गारंटी की जीत है लेकिन उनकी इन गारंटियों को धरातल पर बूथ तक पहुंचाने का माइक्रो मैनेजमेंट प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने किया। उन्होंने प्रदेश भाजपा की पूरी टीम, प्रवासी पदाधिकारियों, अनुभवी भाजपा के स्तंभों को एक सूत्र में पिरोकर चुनाव प्रबंधन में लगाया।

राजस्थान में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार आने की परंपरा चली आ रही है लेकिन इस बार प्रदेश का मिजाज चुनाव से पहले ही कुछ और नजर आ रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र की सरकार की 9 साल की नीतियों के बलबूते भाजपा राजस्थान में कांग्रेस से मजबूत नजर आई। प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पार्टी के चाणक्य की भूमिका निभाई और बिना चेहरे के चुनाव लड़ने को रिस्क को लेते हुए विजयी अभियान को सफल बनाया।

End Of Feed