राजस्थान: BJP ने चौंकाया! चुनाव से पहले कैंडिडेट को शपथ दिला बनाया मंत्री, कांग्रेस ने घेरा- न तो EC और न...

राजनीतिक एक्सपर्ट्स की मानें तो देश में यह पहला मामला है जब किसी उम्मीदवार को मतदान से पहले मंत्री बनाया गया हो। इस बीच, राज्य कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने इस कदम पर सवाल उठाया है।

सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी। (फाइल)

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने एक कदम से सबको चौंकाया है। शनिवार (30 दिसंबर, 2023) को भगवा दल ने एक पार्टी उम्मीदवार को शपथ दिलवा दी और उन्हें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कैबिनेट में शामिल कराया।

बीजेपी के इस कैंडिडेट का नाम सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी है, जो कि श्री गंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वहां कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत कुन्नर के निधन के बाद चुनाव रद्द कर दिया गया था, जबकि पांच जनवरी 2023 को वहां पर वोटिंग होगी।

राजनीतिक एक्सपर्ट्स की मानें तो देश में यह पहला मामला है जब किसी उम्मीदवार को मतदान से पहले मंत्री बनाया गया हो। इस बीच, राज्य कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने इस कदम पर सवाल उठाया है।

End Of Feed