Rajasthan Budget 2024: दीया कुमारी आज पेश करेंगी राज्य का बजट, कांग्रेस ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट में हर वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। ​​भजनलाल सरकार ने इसी साल फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था।

Rajasthan budget 2024 Diya kumari

राजस्थान का बजट आज पेश

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की भजनलाल शर्मा की सरकार आज राज्य का पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी बुधवार 10 जुलाई को विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेंगी। आने वाले दिनों में राजस्थान में उपचुनाव होने हैं, ऐसे में बजट के लोक लुभावना होने की संभावना है। वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट में हर वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। दीया कुमारी पहले ही कह चुकी हैं कि सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है और इस बजट में हर वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं है।
भजनलाल सरकार ने इसी साल फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था और 31 जुलाई तक के खर्चों के लिए वित्तीय व्यवस्था की गई थी। आज बजट पेश होने के बाद विधानसभा में करीब 13 दिन तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और अंत में वित्त एवं विनियोग विधेयक (बजट) पारित होगा। वित्त एवं विनियोग विधेयक पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सदन में जवाब देंगे।

कांग्रेस ने बनाई घेरने की रणनीति

वहीं, इस बजट सत्र में कांग्रेस ने विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंगलवार को कांग्रेस विधायकों से आगामी विधानसभा सत्र में जनहित और हाशिए पर पड़े लोगों की चिंताओं से जुड़े मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने की अपील की। विधानसभा के सत्र में भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मंथन किया गया।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अपील

बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दलित समुदाय के सदस्य को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और सभी विधायकों से सहयोग मांगा। बैठक के दौरान जूली ने विधायकों से जनहित के मुद्दों और हाशिए पर पड़े लोगों की चिंताओं को जोरदार तरीके से उठाने का आग्रह किया। उन्होंने भाजपा सरकार को जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से एक छाया मंत्रिमंडल बनाने की योजनाओं के बारे में भी बात की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के अनुसार, बैठक को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मंत्री हरीश चौधरी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसदों को भी प्रदेश कांग्रेस की ओर ने सम्मानित किया गया। हालांकि दो सांसद-बीएपी के राजकुमार रोत और आरएलपी के हनुमान बेनीवाल अलग-अलग कारणों से बैठक में नहीं पहुंच सके।

डोटासरा ने लगाया मंत्रियों की जासूसी का आरोप

दूसरी ओर, डोटासरा ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि मंत्रियों के विशेष सहायक मंत्रियों की जासूसी कर रहे हैं। डोटासरा ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि ये सहायक फाइलों से जुड़ी सूचनाएं दिल्ली और मुख्य सचिव से साझा कर रहे हैं। डोटासरा ने किरोड़ी मीणा के मंत्री पद से इस्तीफे पर भी चुटकी ली और उनके इस्तीफे की स्वीकृति की स्थिति पर सवाल उठाए। मीणा ने हाल में कहा था कि लोकसभा चुनाव में दौसा और कुछ अन्य लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत नहीं दिला पाने के कारण उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited