राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस का बागी नरेश मीणा पर एक्शन, पार्टी से किया सस्पेंड

नरेश मीणा ने आधिकारिक कांग्रेस उम्मीदवार कस्तूर चंद मीना के खिलाफ देवली-उनियारा में उपचुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था।

राजस्थान उपचुनाव

Rajasthan Bypoll: राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस ने गुरुवार को अपने बागी नेता नरेश मीणा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया। पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस आशय का एक आदेश जारी किया। नरेश मीणा ने आधिकारिक कांग्रेस उम्मीदवार कस्तूर चंद मीना के खिलाफ देवली-उनियारा में उपचुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था।

झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ में 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed