राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार आज: युवा जोश और अनुभव का दिखेगा मेल, इस संतुलन को बैठाने की रहेगी रणनीति!

Rajasthan Cabinet Expansion: पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा ने इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि उनके साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। राजस्थान की 200 सदस्यों वाली विधानसभा में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 30 मंत्री हो सकते हैं।

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा। (फाइल)

Rajasthan Cabinet Expansion: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राजस्थान में शनिवार (30 दिसंबर, 2023) को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का गठन होगा। सूबे की राजधानी जयपुर में दोपहर तीन बजकर 15 मिनट पर शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें मंत्री बनने वाले निर्वाचित विधायकों को राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
इस बीच, टाइम्स नाऊ नवभारत के रिपोर्टर को सूत्रों की ओर से जानकारी दी गई कि राजस्थान के सीएम मंत्रिमंडल विस्तार से पहले शुक्रवार शाम देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे। ऐसा माना जा रहा है कि यहीं पार्टी आलाकमान के साथ बैठक के दौरान मंत्रिमंडल पर अंतिम मुहर लगेगी।
वैसे, भाजपा के सूत्रों की ओर से बताया जा चुका है कि सूबे के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में युवा और अनुभवी दोनों नेताओं को मौका दिया जा सकता है। इस विस्तार के तहत लगभग 15 विधायकों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है।
End Of Feed