अजमेर में पीएम मोदी की रैली के बाद गहलोत का मास्टर स्ट्रोक, 100 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 100 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। उन्होंने यह घोषणा पीएम मोदी की अजमेर रैली के कुछ देर बात की है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
Rajasthan News: राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अजमेर में एक जनसभा के जरिए भाजपा के चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर दी है। इसके तुरंत बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मास्टर स्ट्रोक चला है। उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में 100 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली का ऐलान कर दिया है।
राजस्थान सीएम गहलोत ने ट्वीट किया, महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए। उन्होंने आगे कहा, ई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है। 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा। उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा।
100 यूनिट से ज्यादा बिल आने पर भी माफ होगा बिल
अशोक गहलोत ने कहा, 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा। खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी।
चुनाव में बन सकता है बड़ा मुद्दा
बता दें, राजस्थान में इसी साल नवंबर के आसपास होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत के इस ऐलान को अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि यह घोषणा बड़ा मुद्दा बन सकती है। बता दें, राजस्थान में सीधे तौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच लड़ाई है। कांग्रेस जहां दोबारा सत्ता में वापसी का प्रयास करेगी तो भाजपा यहां सत्ता में लौटना चाहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited