Rajasthan CM: बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कार हादसे का शिकार, गिरिराज जी जाते समय हुआ हादसा
Bhajan Lal Sharma Car Accident: भरतपुर से गिरिराज जी दर्शन जाते वक्त राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा की कार सड़क से नीचे उतरकर फंस गई, हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा की कार सड़क से नीचे उतरकर फंस गई
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Car Accident: राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा की कार हादसे का शिकार हो गई बताते हैं कि कार एक नाले में जा घुसी, इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है गौर हो कि भरतपुर से गिरिराज जी दर्शन जाते वक्त CM भजनलाल शर्मा की कार सड़क से नीचे उतरकर फंस गई।
इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया, साथ चल रहे पुलिस अधिकारियों ने दूसरी गाड़ी मंगवा कर मुख्यमंत्री भजनलाल को रवाना किया, सीएम भजनलाल शर्मा भरतपुर से यूपी के गोवर्धन दर्शन करने जा रहे थे।
इस हादसे में सभी सुरक्षित बच गये हैं
मुख्यमंत्री समेत उनके काफिले के सभी लोग सवार थे पर इस हादसे में सभी सुरक्षित बच गये हैं, बताया जा रहा है कि हादसा भरतपुर के गिरिराज जी महाराज की परिक्रमा रास्ते में हुआ गौर हो कि राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भजनलाल शर्मा मंगलवार देर रात गोवर्धन पहुंचे रात करीब दस बजे वह पूंछरी पहुंचे यहां कृष्ण बलराम के मंदिर पहुंचे और फिर पूंछरी का लौठा बाबा के दर्शन किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited