Rajasthan CM:वसुंधरा के बेटे दुष्यंत पर विधायकों की बाड़ेबंदी का आरोप, विधायकों को रिजॉर्ट में रखा' बोले बीजेपी MLA के पिता

Rajasthan BJP MLA Enclosure In: राजस्थान में सीएम फेस ढूंढने की कवायद के बीच बीजेपी के पांच विधायकों के रिजॉर्ट में ठहरने से 'लॉबिंग' की अटकलें सामने आ रही हैं।

Rajasthan BJP MLA Latest News: विधायकों को होटल रुकवाने के मामले में किशनगंज विधायक ललित मीणा (Kishanganj MLA Lalit Meena) के पिता हेमराज मीणा (Hemraj Meena) ने वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह (MP Dushyant Singh) पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व विधायक हेमराज ने कहा कि मेरे बेटे के अलावा और भी कई विधायकों को सांसद दुष्यंत जयपुर लेकर आए थे। शाम को जब ललित घर नहीं लौटा तो मैंने उससे बात की। उसने कहा कि मैं सीकर रोड पर एक रिसोर्ट में हूं। ये लोग मुझे यहां से नहीं आने दे रहे हैं।

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (Rajasthan BJP MLA) के पांच विधायकों के मंगलवार को जयपुर के एक 'रिजॉर्ट' में एक साथ ठहरने से 'लॉबिंग' की अटकलें शुरू हो गईं। हालांकि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी इस तरह की किसी संभावना को खारिज किया है।

कोटा संभाग के विधायकों ने मंगलवार रात सीकर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में 'चेक इन' किया। उनमें से एक ललित मीणा (किशनगंज) को संदेह हुआ कि यह विधायकों की 'बाड़ाबंदी' जैसा कुछ है क्योंकि अन्य विधायक कोटपूतली में दूसरे रिसॉर्ट में जाने की बात कर रहे थे।उन्होंने अपने पिता हेमराज मीणा को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सूचित किया गया। पार्टी के कुछ नेता 'रिजॉर्ट' पहुंचे और विधायक को बुधवार तड़के पार्टी कार्यालय लाया गया। पार्टी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की।

End Of Feed