राजस्थान में कांग्रेस की कलह को शांत कर पाएंगे राहुल गांधी? खड़गे के साथ गहलोत और पायलट से की अलग-अलग मीटिंग

Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने के प्रयास के तहत पार्टी नेतृत्व ने नेताओं के साथ बैठक की। पहले गहलोत ने खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की और इसके करीब दो घंटे के बाद पायलट खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग पहुंचे।

राजस्थान में कांग्रेस की कलह को शांत कराने की कोशिश में जुटे राहुल गांधी और खड़गे

मुख्य बातें
  • राजस्थान में कलह से जूझ रही कांग्रेस
  • सचिन पायलट और अशोक गहलोत में जारी है जंग
  • इसी साल होने हैं राजस्थान में चुनाव

Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस में जारी कलक को खत्म करने में कांग्रेस नेतृत्व अब पूरी तरह से एक्टिव दिख रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे खुद इस मामले पर एक्टिव हो गए हैं। दोनों नेताओं ने सोमवार को सचिन पायलट और अशोक गहलोत से अलग-अलग मुलाकात की। राहुल गांधी पहले अशोक गहलोत से मिले, फिर सचिन पायलट भी उनसे मिलने पहुंचे।

मौजूद रहे रंधावा

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने के प्रयास के तहत पार्टी नेतृत्व ने नेताओं के साथ बैठक की।पहले गहलोत ने खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की और इसके करीब दो घंटे के बाद पायलट खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग पहुंचे। इन मुलाकातों के दौरान कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद थे।

End Of Feed