Rajasthan Congress: राजस्थान की 'त्रिकोणीय' जंग-ए-सियासत, अबकी बार 10 जनपथ Vs गहलोत Vs पायलट!

Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस का सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है। अजय माकन के बयान से अब कांग्रेस हाईकमान जल्द ही कुछ नेताओं पर एक्शन ले सकता है।

मुख्य बातें
  • कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस ने किया 'बेपर्दा'! राजस्थान में कांग्रेस का 'गद्दार' कौन?
  • गहलोत के हजारों करोड़ वाले मंत्री कौन, राजस्थान CM की कुर्सी पर ऐलान-ए-जंग!
  • कांग्रेस अध्यक्ष की लड़ाई, 'राज'पाट पर आई, राजस्थान का 'द ग्रेट पॉलिटिकल सर्कस'!

Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस में चल रहा सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अशोक गहलोत खेमे के विधायकों के बगावती तेवरों पर कांग्रेस हाईकमान सख्ती बरतने के मूड़ में है। और सोनिया गांधी पर्यवेक्षक बनाए गए अजय माकन की रिपोर्ट पर गहलोत गुट (Ashok Gehlot) के खिलाफ एक्शन ले सकती है। वहीं गहलोत गुट के विधायक शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने अजय माकन (Ajay Maken) पर पक्षपाती होने के आरोप लगाए हैं।

सोनिया लेंगी एक्शनखबरों की मानें तो आज गहलोत गुट पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) एक्शन ले सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, गहलोत गुट पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। अजय माकन की रिपोर्ट पर सोनिया कार्रवाई करेंगी। राजस्थान कांग्रेस में सियासी खेला चल रहा है. मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में करीब 90 विधायक लामबंद हो गए हैं और आलाकमान को आंख दिखा रहे हैं। गहलोत के वफादार धारीवाल ने सोमवार को राजस्थान के एआईसीसी प्रभारी माकन पर गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाने की साजिश में शामिल होने तथा पायलट (Sachin Pilot) के लिए पैरवी करने का आरोप लगाया।

पोलो मैच देखने पहुंचे विधायक राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में मचे घमासान के बीच जयपुर (Jaipur) से एक और नजारा देखने को मिला है। गहलोत गुट के कुछ विधायक जयपुर के रामबाग पोलो ग्राउंड में कानोता पोलो कप का फाइनल मुकाबला देखने पहुंच गए।इस मुकाबले में गहलोत सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना भी खेल रहे थे। गहलोत गुट के यह वही विधायक हैं जिन्होंने कल इस्तीफे का एलान किया था। कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन इन माननीयों ने बैठक में शामिल होने ज़रुरी नहीं समझा। बैठक से किनारा कर ये सभी पोलो मैच (Polo Match) देखने पहुंच गए और अब इस वीडियो के वायरल होने पर किसी भी नेता ने कोई सफाई नहीं दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited