खुशखबरी: राजस्थान के 12 लाख से ज्यादा कर्मचारी-पेंशनरों का 4% बढ़ा DA, निर्वाचन आयोग ने दी मंजूरी

DA Hike in Rajasthan: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा भेजे 4% महंगाई भत्ता वृद्धि प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिल गई है। अब राजस्थान में महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% हो गया है।

Ashok-Gehlot

अशोक गहलोत

DA Hike in Rajasthan: राजस्थान के 8 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और 4 लाख से ज्यादा पेंशनरों को दीवाली का तोहफा मिला है। निर्वाचन आयोग ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद राज्य में डीए अब 42 % से बढ़कर 46% हो गया है। बढ़े हुए डीए का लाभ सीधे तौर पर 12 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा।

बता दें, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है। ऐसे में राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग के पास भेजा था, जिसे मंगलवार को मंजूरी दे दी गई।

सीएम गहलोत ने की पुष्टि

डीए बढ़ाए जाने की पुष्टि खुद सीएम अशोक गहलोत की ओर से की गई है। एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा है कि त्योहार पर उपहार ! यह खुशी की बात है कि राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा भेजे 4% महंगाई भत्ता वृद्धि प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिल गई है। अब राजस्थान में महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% हो गया है। इस कदम से 8 लाख से ज्यादा कर्मचारी व 4 लाख से ज्यादा पेंशनर लाभान्वित होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited