खुशखबरी: राजस्थान के 12 लाख से ज्यादा कर्मचारी-पेंशनरों का 4% बढ़ा DA, निर्वाचन आयोग ने दी मंजूरी

DA Hike in Rajasthan: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा भेजे 4% महंगाई भत्ता वृद्धि प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिल गई है। अब राजस्थान में महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% हो गया है।

अशोक गहलोत

DA Hike in Rajasthan: राजस्थान के 8 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और 4 लाख से ज्यादा पेंशनरों को दीवाली का तोहफा मिला है। निर्वाचन आयोग ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद राज्य में डीए अब 42 % से बढ़कर 46% हो गया है। बढ़े हुए डीए का लाभ सीधे तौर पर 12 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा।

बता दें, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है। ऐसे में राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग के पास भेजा था, जिसे मंगलवार को मंजूरी दे दी गई।

सीएम गहलोत ने की पुष्टि

डीए बढ़ाए जाने की पुष्टि खुद सीएम अशोक गहलोत की ओर से की गई है। एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा है कि त्योहार पर उपहार ! यह खुशी की बात है कि राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा भेजे 4% महंगाई भत्ता वृद्धि प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिल गई है। अब राजस्थान में महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% हो गया है। इस कदम से 8 लाख से ज्यादा कर्मचारी व 4 लाख से ज्यादा पेंशनर लाभान्वित होंगे।

End Of Feed