राजस्थान में अक्रामक हुई बीजेपी, चुनाव से पहले गहलोत सरकार को घेरने की बनी खास रणनीति

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से गहलोत सरकार के खिलाफ अक्रामक होती नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन चंद्रशेखर प्रदेशभर में ताबड़तोड़ दौरे और बैठक कर बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती की समीक्षा कर रहे हैं।

Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ महीने रहे गए हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से गहलोत सरकार के खिलाफ अक्रामक होती नजर आ रही है। लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के राजस्थान में दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने और राज्य सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का काम किया जा रहा है। बीजेपी के दिग्गज राजस्थान के ताबड़तोड़ दौरे कर हर हाल में यहां कमल खिलाना चाहते हैं। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन चंद्रशेखर प्रदेशभर में ताबड़तोड़ दौरे और बैठक कर बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती की समीक्षा कर रहे हैं।

आगे क्रम में बीजेपी अब कांग्रेस के हर कारनामों का खुलासा करेगी। बीजेपी 'कर्ज में किसान, नहीं सहेगा राजस्थान', 'भ्रष्टाचार खुलेआम, नहीं सहेगा राजस्थान', 'अपराध बेलगाम, नहीं सहेगा राजस्थान', 'पेपरलीक से युवा परेशान, नहीं सहेगा राजस्थान', 'बहन बेटियों का अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान' जैसे नारों को लेकर जनता के बीच जाएगी। बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरेगी। भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रदेश की जनता को कांग्रेस के कुकर्मों की हकीकत से रूबरू कराएंगे ताकि आने वाले चुनावों में कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फैंक सके।

18 जुलाई कोआरपीएससी मुख्यालय का घेराव

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि गहलोत सरकार की शह पर एक के बाद एक पेपर लीक होते रहे। पेपर लीक के सरगनाओं को सरकार बचा रही है। बीजेपी लगातार पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच की मांग करती आई है। सरकार की अकर्मणया के खिलाफ 18 जुलाई को अजमेर स्थित आरपीएससी मुख्यालय के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

End Of Feed