Rajasthan: भरतपुर में गहलोत सरकार को घेरेंगे जेपी नड्डा, जानें क्यों अहम है बीजेपी अध्यक्ष का राजस्थान दौरा

JP Nadda Bharatpur Visit for Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में महज चार महीने का समय बचा है। ऐसे में भाजपा पूरी ताकत से गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जून को राजस्थान के भरतपुर दौरे पर हैं।

Rajasthan Election 2023, JP Nadda Bharatpur Visit, BJP Rajasthan

भरतपुर में गहलोत सरकार को घेरेंगे नड्डा

JP Nadda Bharatpur Visit for Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में महज चार महीने का समय बचा है। ऐसे में भाजपा पूरी ताकत से गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने अपने केंद्रीय नेताओं की पूरी फौज राजस्थान की धरती पर उतार दी है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जून को राजस्थान के भरतपुर दौरे पर हैं। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को पूर्वी राजस्थान में बहुत नुकसान हुआ था और यही वजह है कि पार्टी क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाना चाहती है।

30 को अमित शाह मेवाड़ से करेंगे राजस्थान में चुनावी शंखनाद, इन मुद्दों पर करेंगे गहलोत सरकार की घेराबंदी

भरतपुर में पिछली बार भाजपा का खाता भी नहीं खुला था। भरतपुर संभाग में कुल 4 जिले आते हैं और जिनमें 19 विधानसभा सीटें हैं। 2018 के चुनाव में भरतपुर संभाग की 4 में से 3 जिलों में भरतपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में भाजपा का खाता नहीं खुला और धौलपुर में जिस एक सीट पर जीत मिली थी उस विधायक को भी कांग्रेस ने अपने पाले में कर लिया है। बात करें भरतपुर जिले की तो यहां सात विधानसभा सीटों में से 4 सीट पर कांग्रेस, 2 सीट पर बहुजन समाज पार्टी और एक सीट राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के गठबंधन ने बाजी मारी थी। वहीं बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी।

उत्तर प्रदेश से सटे इस भरतपुर संभाग में भाजपा इस बार पूरी घेराबंदी कर रही है। इस बार भाजपा यहां क्लीन स्वीप करने कर इतिहास रचने के मूड में है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 29 जून को भरतपुर पहुंचकर पार्टी के जिला कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद भरतपुर की नदबई विधानसभा सीट पर अनाज मंडी परिसर में जनसभा को संबोधित कर राज्य की गहलोत सरकार को घेरने का काम करेंगे।

मोदी सरकार के 9 साल के कामों का रखेंगे ब्यौरा

जेपी नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों का ब्यौरा रखेंगे और जनता के बीच इन कामों का बखान कर राजस्थान में सियासी समीकरण साधेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भरतपुर पहुंचने पर पार्टी अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया जाएगा। भरतपुर जिले की सभी विधानसभाओं और भरतपुर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व आमजन इस रैली में जुटेंगे। कार्यक्रम को लेकर भरतपुर जिले के हर विधानसभा पर भाजपा का कार्यकर्ता घर-घर आमंत्रण व पीले चावल देकर राजस्थान सरकार की विफलताओं व मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited