Rajasthan: भरतपुर में गहलोत सरकार को घेरेंगे जेपी नड्डा, जानें क्यों अहम है बीजेपी अध्यक्ष का राजस्थान दौरा

JP Nadda Bharatpur Visit for Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में महज चार महीने का समय बचा है। ऐसे में भाजपा पूरी ताकत से गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जून को राजस्थान के भरतपुर दौरे पर हैं।

भरतपुर में गहलोत सरकार को घेरेंगे नड्डा

JP Nadda Bharatpur Visit for Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में महज चार महीने का समय बचा है। ऐसे में भाजपा पूरी ताकत से गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने अपने केंद्रीय नेताओं की पूरी फौज राजस्थान की धरती पर उतार दी है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जून को राजस्थान के भरतपुर दौरे पर हैं। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को पूर्वी राजस्थान में बहुत नुकसान हुआ था और यही वजह है कि पार्टी क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाना चाहती है।

भरतपुर में पिछली बार भाजपा का खाता भी नहीं खुला था। भरतपुर संभाग में कुल 4 जिले आते हैं और जिनमें 19 विधानसभा सीटें हैं। 2018 के चुनाव में भरतपुर संभाग की 4 में से 3 जिलों में भरतपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में भाजपा का खाता नहीं खुला और धौलपुर में जिस एक सीट पर जीत मिली थी उस विधायक को भी कांग्रेस ने अपने पाले में कर लिया है। बात करें भरतपुर जिले की तो यहां सात विधानसभा सीटों में से 4 सीट पर कांग्रेस, 2 सीट पर बहुजन समाज पार्टी और एक सीट राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के गठबंधन ने बाजी मारी थी। वहीं बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी।

उत्तर प्रदेश से सटे इस भरतपुर संभाग में भाजपा इस बार पूरी घेराबंदी कर रही है। इस बार भाजपा यहां क्लीन स्वीप करने कर इतिहास रचने के मूड में है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 29 जून को भरतपुर पहुंचकर पार्टी के जिला कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद भरतपुर की नदबई विधानसभा सीट पर अनाज मंडी परिसर में जनसभा को संबोधित कर राज्य की गहलोत सरकार को घेरने का काम करेंगे।

End Of Feed