30 को अमित शाह मेवाड़ से करेंगे राजस्थान में चुनावी शंखनाद, इन मुद्दों पर करेंगे गहलोत सरकार की घेराबंदी

Rajasthan Election 2023: 30 जून को अमित शाह मेवाड़ की धरती उदयपुर से भाजपा का चुनावी शंखनाद करेंगे। जनसभा के माध्यम से अमित शाह गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।

Amit Shah Udaipur Visit

Amit Shah Udaipur Visit

Amit Shah Udaipur Visit for Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा के चुनावी महासंग्राम के लिए अब छह महीने से भी कम का समय रह गया है। वर्तमान में यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं। एक तरफ गहलोत लोक लुभावन घोषणाएं कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से गहलोत सरकार को उखाड फेंकने के मिशन में लग गई है। इसी क्रम में 30 जून को भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह उदयपुर में चुनावी शंखनाद करेंगे और गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।

Rajasthan: 29 को भरतपुर में जेपी नड्डा, तो 30 को उदयपुर में गरजेंगे अमित शाह, गहलोत सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

अमित शाह मेवाड़ की धरती से जनसभा के माध्यम से प्रदेश सरकार को घेरने के साथ साथ मोदी सरकार के 9 साल में कराए गए कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान खुले मंच से करेंगे। अमित शाह के 30 जून को उदयपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी शहर व देहात पूरी तैयारियों में जुट गई है।

ये रहा अमित शाह का पूरा कार्यक्रम

अमित शाह 30 जून को प्रात: 11 बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां उनका भव्य स्वागत होगा। रोडशो करते हुए वह सभा स्थल गांधी ग्राउंड के लिए प्रस्थान कर 11.30 बजे पहुंच जाएंगे। इस मौके पर लोकसभा से बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं और जनता से संपर्क कार्यक्रम में करीब 30 से 50 हजार लोगों का लक्ष्य रखा गया है।

इन मुद्दाें पर गहलोत सरकार को घेरेंगे शाह

गृहमंत्री अमित शाह 'कर्ज में किसान, नहीं सहेगा राजस्थान', 'भ्रष्टाचार खुलेआम, नहीं सहेगा राजस्थान', 'अपराध बेलगाम, नहीं सहेगा राजस्थान', 'पेपरलीक से युवा परेशान, नहीं सहेगा राजस्थान', 'बहन बेटियों का अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान' जैसे मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार को घेरेंगे। इस सभा के माध्यम से शाह मेवाड़, वागड़ व पूरे आदिवासी सहित दक्षिण राजस्थान को साधने की कोशिश करेंगे। उदयपुर जोन में कुल 28 विधानसभाएं आती हैं और इसमें से केवल 13 भाजपा के पास हैं। भाजपा इस नंबर में इजाफा करना चाहती है और शाह इसका प्रयास करते नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited