NDA के लिए जुनून ऐसा कि ठुकरा दिया IIT, दीवारों को देता था इंटरव्यू; गोल्ड मेडल के साथ गाड़ दिया झंडा

एनडीए (NDA) के जरिए छात्र सेना, नौसेना और वायु सेना में अधिकारी बनते हैं। इसकी परीक्षा सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक होती है। टेस्ट क्लियर करने के बाद इंटरव्यू और मेडिकल होता है। जिसके बाद तीन साल की ट्रेनिंग होती है। यहां से पास होने के बाद लोग सेना में अफसर बनते हैं।

एनडीए पासिंग आउट परेड के दौरान गौरव यादव

दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक एनडीए (NDA) के प्रति एक छात्र का जुनून ऐसा था कि उसने आईआईटी (IIT) को भी छोड़ दिया। यह बात भी अपने घरवालों से छुपा ली कि उसका चयन IIT के लिए हो गया है। एक दौर ऐसा भी आया जब उसकी मानसिक स्थिति को लेकर परिवार वालों को चिंता भी होने लगी थी। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के अलवर के रहने वाले गौरव यादव की।

मिला गोल्ड मेडल

गौरव यादव को बुधवार को एनडीए की पासिंग आउट परेड में प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने परेड की कमान भी संभाली। ये एक ऐसा सम्मान था जिसके लिए उन्हें कड़ी तपस्या करनी पड़ी है। वो भी ऐसी तपस्या, जिसकी कल्पना करना भी शायद मुश्किल ही होगा।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज