महिलाओं के लिए पुलिस में 33 प्रतिशत आरक्षण, इस राज्य सरकार ने दे दी मंजूरी

Reservation for Women: राजस्थान सरकार ने पुलिस में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी। इससे जुड़ी जानकारी उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। आपको बताते हैं कि इसमें क्या कुछ खास है।

फाइल फोटो।

Rajasthan News: राजस्थान मंत्रिमंडल ने पुलिस बल में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी एक प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पेंशनभोगियों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता दिए जाने तथा 3,150 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटित किए जाने को भी मंजूरी दी गई।

पुलिस बल में महिलाओं की न्यूनतम 33 प्रतिशत भर्ती

बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने बताया, 'विधानसभा चुनाव से पहले "आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र-2023" में हमने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस बल में महिलाओं की न्यूनतम 33 प्रतिशत भर्ती करने का वादा किया था।' उन्होंने कहा कि इसी संबंध में आज मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया तथा कार्मिक विभाग इस बारे में शीघ्र अधिसूचना जारी करेगा।
बैरवा ने कहा कि इस फैसले से राज्य में महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध हो सकेंगे और राजस्थान पुलिस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि साथ ही, महिलाओं से जुड़े मामलों में पुलिस और अधिक संवेदनशीलता के साथ काम कर सकेगी।
End Of Feed