Rajasthan: मांस की दुकानें बंद कराने पहुंचे बीजेपी के भगवाधारी बाबा MLA,देखते ही मचा हड़कंप -Video

Rajasthan Election: राजस्थान की हवा महल विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के भगवाधारी बाबा बालमुकुंद आचार्य खासे एक्टिव नजर आ रहे हैं।

राज्य में कई बीजेपी के विधायक जीतते ही जोरदार एक्शन में दिख रहे हैं

राजस्थान में चुनाव परिणाम आ गए हैं, राज्य में कई बीजेपी के विधायक जीतते ही जोरदार एक्शन में दिख रहे हैं, सूबे के हवामहल से विधायक बने बालमुकुंद आचार्य ने जीत का सर्टिफिकेट मिलते ही मीट की अवैध दुकानों के खिलाफ अभियान स्टार्ट कर दिया है, सोमवार को वह अपनी विधानसभा में मांस की दुकानों को बंद करवाने के लिए पहुंच गए, वो अपनी विधानसभा में पैदल घूम-घूम कर अवैध दुकानों को बंद करवाते नजर आए।

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है विधायक बालमुकुंद आचार्य स्पीकर ऑन करके फोन पर नगर निगम के किसी अधिकारी से बात कर रहे हैं, वे उस अफसर से पूछते हैं, 'रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में जवाब दो...

बाबा बालमुकुंद आचार्य के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गए वहीं बाबा को देखते ही भगदड़ मच गई और लोग मीट की दुकाने बंद कर भागते नजर आए वहीं कांग्रेस ने इस वीडियो पर तंज कर लिखा, बदलता हुआ राजस्थान। पधारो म्हारे देस!

End Of Feed