Karanpur By-Election Results: राजस्थान की करणपुर सीट पर कांग्रेस ने दर्ज की जीत, जयराम बोले-जनता ने BJP का घमंड तोड़ा
इस विधानसभा सीट के लिए पांच जनवरी को मतदान हुआ था जब 81.38% प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ। इसका परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 115 व कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं।
इस सीट पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई। कांग्रेस उम्मीदवार एवं तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन की वजह से 25 नवंबर को इस सीट पर मतदान नहीं हो पाया। कांग्रेस ने इस सीट पर कूनर के बेटे रूपिंदर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। कड़े सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई।
अधिकारियों ने बताया कि मतगणना जिला मुख्यालय गंगानगर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में हो रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिये ईवीएम स्ट्रांग रूम व निर्धारित कमरों में 17 टेबल पर मतगणना हुई।
Check Karanpur Constituency Result 2024 Here
Karanpur By-Election Results LIVE: जयराम रमेश ने भाजपा पर साधा निशाना
करणपुर सीट पर जीत के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि जनता ने भाजपा का घमंड तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि करणपुर उपचुनाव के बीच भाजपा ने सत्ता के अहंकार में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता का मजाक बना दिया था। जनता ने उसके इस घमंड को तोड़ दिया। वहां से कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह कूनर की जीत हुई है। भाजपा के अहंकारी नेताओं को यह समझना होगा कि वे भले ही किसी को 'मंत्री' बना दें लेकिन 'जनप्रतिनिधि' तो जनता ही बनाती है।Karanpur By-Election Results LIVE: पहले सियासी इम्तिहान में BJP को हार मिली
राजस्थान में सरकार बनने के बाद बीजेपी को पहले ही सियासी इम्तिहान में हार मिली। माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी को अपने पिता के प्रति सहानुभूति की लहर मिली है। हालांकि, चुनाव प्रचार में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़ ,सतीश पूनिया सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने अपनी ताकत झोंकी थी।Karanpur By-Election Results LIVE: करणपुर सीट पर 8 राउंड की काउंटिंग पूरी
करणपुर विधानसभा सीट पर मतों की गिनती का काम चल रहा है। चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर 8 राउंड्स की ही काउंटिंग को वेबसाइट पर अपलोड किया है, लेकिन ग्राउंड से 13 राउंड्स तक की गिनती में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के दावे किए जा रहे हैं। सीएम गहलोत ने भी कूनर को जीत की बधाई दे दी है। इस सीट पर उपचुनाव कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के बाद हो रहा है। 25 दिसंबर को इस सीट पर मतदान नहीं हो पाया था।Karanpur By-Election Results LIVE: नतीजे से पहले बधाई
चुनाव नतीजे से पहले गहलोत ने कूनर को दी बधाई
करणपुर सीट का चुनाव नतीजा अभी नहीं आया है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस उम्मीदवार रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की बधाई दी है। गहलोत ने कहा कि यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कूनर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है। श्री करणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है।Karanpur By-Election Results LIVE: करणपुर सीट पर 6 राउंड्स की गिनती पूरी
करणपुर सीट पर 6 राउंड्स की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार रुपिंदर सिंह कूनर ने लगभग ढाई हजार वोट की बढ़त बना ली है। उन्हें अब तक 32 हजार 85 वोट मिले हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह को अब तक 29 हजार 643 वोट मिले हैं।Karanpur By-Election Results LIVE: कांग्रेस उम्मीदवार कूनर की बढ़त जारी
करणपुर सीट पर पांच चरण के वोटों की गिनती पूरी हो गई है। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रुपिंदर सिंह कूनर लगातार आगे चल रहे हैं। कूनर ने 1870 वोट की बढ़त बना ली है। अब तक उन्हें 25 हजार 688 वोट मिले हैं। दूसरे स्थान पर भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह चल रहे हैं। उन्हें अब क 23 हजार 818 वोट मिले हैं। सुरेंद्र पाल को भाजपा ने मंत्री बनाया है।Karanpur By election result Live: तीसरे राउंड की गिनती में कांग्रेस के कूनर को बढ़त
करणपुर सीट पर वोटों की गिनती का काम जारी है। चुनाव आयोग ने 3 राउंड तक की गिनती के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इनमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रूपिंदर कूनर आगे चल रहे हैं। कूनर को अब तक कुल 14,946 वोट मिले हैं। वह भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी से 630 वोट आगे चल रहे हैं।Karanpur By-Election Chunav Result LIVE:पहले डाक मतपत्रों की हुई गिनती
श्रीगंगानगर जिले के डॉ. भीमराव अंबेडकर सरकारी कॉलेज में 17 काउंटरों पर गिनती जारी है। इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 14 टेबलों पर ईवीएम की गिनती होगी। डाक मतपत्रों की गिनती के लिए दो टेबलें लगाई गई हैं, इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रसारित डाक मतपत्रों की गिनती के लिए एक टेबल रखी गई है।Karanpur By election result: भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की
राजस्थान में 25 दिसंबर को 199 सीटों पर मतदान हुआ। इस चुनाव में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की और सरकार बनाई। 30 दिसंबर को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में उसने अपने उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई। कांग्रेस ने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन किया।Karanpur By-Election Result 2024 LIVE: भाजपा से पूर्व मंत्री हैं उम्मीदवार
करणपुर गंगानगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। यहां भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है।टीटी को भाजपा ने मंत्री बनाया
वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 30 दिसंबर को बतौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया।Karanpur By-Election Result Live: करणपुर सीट पर 81.38 प्रतिशत हुआ मतदान
श्रीगंगानगर जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 5 पर चुनाव नतीजें 3 दिसंबर को ही आ चुके हैं। यहां 2 सीटों पर बीजेपी ने और 3 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया है। करणपुर विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ।Karanpur By-Election Result Live: दोपहर बाद आज जाएगा रिजल्ट
जैसा की राजस्थान विधानसभा चुनाव में जब 3 दिसंबर को रिजल्ट आया था। तो उस वक्त भी रुझान में चीजें साफ नहीं हुई थी। आधे दिन के बाद रुझान जो कांग्रेस की ओर थी अचानक से बीजेपी की ओर आ गई थी। ऐसे में रुझान के बाद भी जीत-हार फैसला अंत तक हो सकता है।Karanpur By-Election Result 2024 LIVE:साल 2018 में सुरेंद्र पाल टीटी रहे थे तीसरे नंबर पर
साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस के गुरमीत सिंह कुन्नर को 73,896 मत मिले थे। बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को 44,099 मत मिले और निर्दलीय पृथ्वीपाल सिंह को 45,520 मत मिले थे। वहीं महेंद्र कुमार निदर्लीय थे उन्हें 15,782 मत मिले थे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited