Rajasthan: राहुल से मिलने जा रहे BJP कार्यकर्ताओं पर चले डंडे, पूछा- वादा याद दिलाना गुनाह कि लाठीचार्ज करा देते हो?

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी। (फाइल)

राजस्थान के कोटा में कनवास कस्बे में मंगलवार (छह नवंबर, 2022) को भारी बवाल हुआ। कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। वे इस दौरान किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर राहुल को ज्ञापन सौंपना चाहते थे, मगर पुलिस ने उन पर लाठियां बरसा दीं। इस बीच, करीब पांच दर्जन लोग लाठीचार्ज के शिकार हुए और 50 से ज्यादा गिरफ्तार किए गए।

सूत्रों ने बताया कि हालात संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा। लाठीचार्ज के चलते कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं। ये कार्यकर्ता राहुल से मिलना चाहते थे, पर पहले ही लाठियां भांज दी गईं। घायलों में बीजेपी के पूर्व विधायक हीरालाल नागर भी हैं। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मंगलवार को सूबे में गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि विश्राम कोटा के दरा मोरू कला गांव में है।

बीजेपी राजस्थान के टि्वटर हैंडल से घटना से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए पूछा गया, "राहुल गांधी, क्या आपको किसान कर्जमाफी पर किया आपका वादा याद दिलाना इतना बड़ा गुनाह है कि याद दिलाने वालों पर आप लाठीचार्ज करा देते हो?" मौजूदा समय में राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार है।

End Of Feed