Exclusive: राजस्थान चुनाव में कौन होगा भाजपा का चेहरा, महामंत्री संगठन ने कर दिया साफ
BJP Face in Rajasthan Legislative Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा कौन होगा? राजस्थान भाजपा के शीर्ष नेता भी अपने अपने चेहरे आगे कर रहे हैं लेकिन पार्टी नेतृत्व किसे आगे करेगा, यह सवाल बना हुआ है।
राजस्थान चुनाव में कौन होगा भाजपा का चेहरा
BJP Face in Rajasthan Legislative Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब छह महीने से भी कम का समय रह गया है। भारतीय जनता पार्टी काफी मुखर अभियानों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के मिशन में लगी है।भाजपा प्रदेशव्यापी 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान चला रही है। इसके तहत पांच मुद्दों पर संपर्क से समर्थन जुटाया जा रहा है। भाजपा ने इसके लिए अलग अलग नारे भी तैयार किए हैं। इनमें 'कर्ज में किसान, नहीं सहेगा राजस्थान', 'भ्रष्टाचार खुलेआम, नहीं सहेगा राजस्थान', 'अपराध बेलगाम, नहीं सहेगा राजस्थान', 'पेपरलीक से युवा परेशान, नहीं सहेगा राजस्थान', 'बहन बेटियों का अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान' जैसे नारे शामिल हैं। इसी अभियान को लेकर भाजपा जयपुर में विधानसभा का घेराव भी कर चुकी है।
भाजपा एक तरफ एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्रियों के दौरे लगा रही है, वहीं दूसरी तरफ गहलोत सरकार की खामियों को हथियार बनाकर संपर्क से समर्थन जुटाया जा रहा है। भाजपा अपने अभियानों से राजस्थान के हर वर्ग की दुखती नस छूने की कोशिश कर रही है। इस बीच अहम सवाल ये है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा कौन होगा। राजस्थान भाजपा के शीर्ष नेता भी अपने अपने चेहरे आगे कर रहे हैं लेकिन पार्टी नेतृत्व किसे आगे करेगा, यह सवाल बना हुआ है।
भाजपा का लक्ष्य- 160 से ज्यादा सीटें जीतें
राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने Times Now Navbharat Digital से एक्सक्लूसिव बातचीत में इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना रही है। भाजपा का लक्ष्य 160 से ज्यादा सीटें जीतने का है और इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
कौन होगा भाजपा का चेहरा
महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने बताया कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भाजपा 'कमल निशान-मोदी जी के काम' पर वोट मांगेगी। इस चुनाव में पार्टी का चेहरा केवल भाजपा का चुनाव निशान होगा। इसी के साथ सबका साथ सबका विकास की भावना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 साल जन जन के सपनों को जिस तरह साकार किया है, उन्हीं उदाहरणों के साथ भाजपा वोट मांगेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited