Rajasthan: हिंदुस्तान कॉपर की कोलिहान खदान में बड़ा हादसा, एक की मौत; 13 को सकुशल निकाला गया बाहर
राजस्थान के नीमकाथाना जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में मंगलवार रात को कर्मियों की आवाजाही के लिये इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्ट की रस्सी टूटने से सतर्कता टीम और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कई अधिकारी खदान में फंस गए। ताजा जानकारी के अनुसार, बचाव अभियान के दौरान एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 13 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
राजस्थान की कोलिहान खदान में लिफ्ट गिरने से 14 लोग फंसे, बचाव प्रयास जारी
Rajasthan: राजस्थान के नीमकाथाना में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट मशीन का रस्सा टूटने के कारण 14 लोगों के फंसे होने की सूचना आई थी, जिनमें से 13 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि एक शख्स की मौत हो गई है। वहीं रेस्क्यू किए गए लोगों को इलाज के बाद जयपुर भेजा जा रहा है। रेस्क्यू टीम मौके पर अपना काम कर रही है। आसपास की सभी एम्बुलेंसों को बुलाया गया है।
रात करीब एक बजे मौके पर पहुंचे कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया कि सब कुछ सामान्य है। कोई जनहानि नहीं हुई है। छोटी-मोटी चोटें हो सकती हैं, किसी को गंभीर चोट नहीं है। एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि अधिकारियों से बात कर स्थिति का जायजा लिया है। रेस्क्यू टीम ने काम शुरू कर दिया था। मेडिकल टीम मौजूद है। फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
कोलिहान खदान की लिफ्ट से जुड़े कर्मचारियों ने आठ दिन पहले केसीसी प्रबंधन को शिकायत की थी कि लिफ्ट में कुछ गड़बड़ी है, उसकी मरम्मत करवानी जरूरी है। इसके बावजूद अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। इस बीच मंगलवार रात ये हादसा हो गया। हादसे के कारण लिफ्ट में फंसे 15 अधिकारियों के साथ ही करीब 150 श्रमिक भी खदान में फंसे हुए हैं। यह सभी श्रमिक दोपहर की पारी में खदान में उतरे थे। इनकी रात 8 बजे पारी खत्म होनी थी। लेकिन इससे पहले ही करीब 7:30 बजे यह हादसा हो गया। लिफ्ट की ट्रेल टूट जाने से दोनों लिफ्ट बंद हो गई। ऐसे में न कोई बाहर से अंदर जा सकता और न ही कोई बाहर आ सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि खदान की लिफ्ट में फंसे हुए 14 लोगों में केसीसी इकाई प्रमुख जीडी गुप्ता भी शामिल है। इनके अलावा मुख्य सतर्कता अधिकारी दिल्ली उपेंद्र पांडे, कोलिहान खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा भी शामिल है। इन 14 लोगों में शामिल पत्रकार विकास पारीक भी है। इनके अलावा लिफ्ट में फंसे लोगों में विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करणसिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम व भागीरथ के फंसे होने की सूचना हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Naxals Arrest: छत्तीसगढ़ के सुकमा में चार नक्सली गिरफ्तार; दो पर 3 लाख रुपये का इनाम
Old Pension Scheme: हिमाचल में जब तक कांग्रेस सत्ता में रहेगी पुरानी पेंशन योजना लागू रहेगी बोले सीएम सुक्खू
नितिन गडकरी ने गोवा सरकार को दे दी 'नींद से जागने' की सलाह, विपक्ष ने लपेटा; जानें क्या है माजरा
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दे दी खुली चेतावनी, कहा- ...वरना 20 में से केवल दो विधायक बचेंगे
Investors Connect Meet: छत्तीसगढ़ में FDI के खुले रास्ते, सीएम साय बोले, 'निवेशकों के लिए बिछाया रेड कारपेट'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited