राजस्थान में नाबालिग से 8 ने किया गैंगरेप! ब्लैकमेल कर बोले आरोपी- दो 2.5 लाख वरना कर देंगे...

वीडियो की एवज में आरोपियों की ओर से लड़की से पहले 50 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। कहा गया था कि अगर वह रुपए नहीं देगी, तो उसके ये 'यौन शोषण' वाले सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएंगे।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

राजस्थान में एक नाबालिग से आठ लोगों ने गैंगरेप किया। उन्होंने मासूम को ब्लैकमेल भी किया और लड़की के आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। बताया जाता है कि लड़की जब अधिक पैसे न दे पाई तो आरोपियों ने उसकी क्लिप्स को वायरल कर दिया।

यह पूरा मामला साल 2021 का है। दिसंबर में भिवाड़ी में आठ लोगों ने कथित तौर पर नाबालिग से सामूहिक बलात्कार किया। आरोप है कि पीड़िता को ब्लैकमेल किया गया। कहा गया कि अगर वह 50 हजार रुपए नहीं देगी, तो उसके 'यौन शोषण' वाली वीडियो क्लिप्स को वायरल कर दिया जाएगा।

वीडियो वायरल करने का खौफ बनाकर आरोपियों ने पीड़िता से पहले 50 हजार रुपए ऐंठ लिए, पर बाद में उनकी मांग और बढ़ गई। आरोप है कि आगे उनकी ओर से ढाई लाख रुपए की मांग की गई थी। फिहलाल इस केस में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

End Of Feed