राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, PM Modi की जनसभा में ड्यूटी पर जा रहे 6 पुलिसकर्मियों की मौत
Rajasthan Accident News: हादसे का शिकार सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए लगाई गई थी, इसके लिए वे सभी झुंझुनूं जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा
Rajasthan Accident News: राजस्थान में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। यहां पुलिस जवानों से भरी एक कार ट्रक में जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई तो वहीं 1 गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा हैं। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चूरू जिले के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ। सभी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी खींवसर थाने के बताए जा रहे हैं। पुलिस विभाग की ओर से मिली सूचना के मुताबिक, ये सभी पुलिसकर्मी कार में सवार होकर झुंझुनूं जा रहे थे।
पीएम मोदी की जनसभा के लिए लगी थी ड्यूटी
जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए लगाई गई थी, इसके लिए वे सभी झुंझुनूं जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। मृतकों में एक एएसआई, हेड कांस्टेबल व तीन सिपाही शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पांचों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं एक पुलिसकर्मी ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। एक अन्य को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कार की टक्कर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक में हुई, जिससे कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और सभी पुलिसकर्मी कार के अंदर ही फंस गए। मरने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान खींवसर थाने के एएसआई रामचंद्र, कॉन्स्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीणा, थानाराम और महिला थाने के कॉन्स्टेबल महेंद्र के रूप में हुई है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने जताया शोक
भीषण सड़क हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया है। उन्होंने कहा, आज सुबह-सुबह चुरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र से वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्रप्त हुआ। इस हादसे में दिवंगत सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
'राज्यसभा में व्यवधान की सबसे बड़ी बाधा चेयरमैन खुद हैं', अविश्वास प्रस्ताव पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
99% शादी में होती है पुरुषों की गलती...' इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत
'गगनयान' कब होगा लॉन्च? केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी; अंतरिक्ष संबंधी गतिविधि विधेयक पर भी कही बड़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited