Rajasthan Phone Tapping: गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा फोन टैपिंग मामले में बने 'सरकारी गवाह'
rajasthan phone tapping case: ओएसडी लोकेश शर्मा ने इस घटनाक्रम के बाद कहा था कि वह अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं और उनकी जान को खतरा है क्योंकि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी
rajasthan phone tapping case: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी (OSD) लोकेश शर्मा वर्ष 2020 में प्रदेश में राजनीतिक संकट के दौरान हुए फोन टैपिंग मामले में सरकारी गवाह बन गए हैं।दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर मार्च 2021 में आपराधिक साजिश और गैरकानूनी तरीके से फोन टैपिंग के आरोप में शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।पुलिस ने इस मामले के संबंध में शर्मा से कई बार पूछताछ की है।
शर्मा ने पिछले सप्ताह नयी दिल्ली स्थित पटियाला हाउस अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अर्जी दायर की थी, जिसे सोमवार को स्वीकार कर लिया गया।उनके वकील रोहन वाधवा ने बताया, 'मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए गए इकबालिया बयान और अपराध शाखा द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताए जाने के बाद शर्मा को क्षमादान दे दिया गया और अब वह सरकारी गवाह बन गए हैं।'
ये भी पढ़ें-अशोक गहलोत खुद क्यों नहीं लड़ रहे लोकसभा चुनाव? बेटे को दिलाया टिकट...
उन्होंने बताया कि अर्जी में किसी भी आरोपी का नाम नहीं दिया गया है क्योंकि मामले की जांच अपराध शाखा कर रही है।वाधवा ने बताया कि बयानों को पढ़ने और इस निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद कि साजिश में अन्य लोग भी शामिल हैं, अदालत ने उन्हें क्षमादान दे दिया।उन्होंने फोन पर बताया कि आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए अदालत का मानना है कि लोकेश शर्मा को क्षमादान देना जरूरी है ताकि मूल्यवान साक्ष्य प्राप्त किए जा सकें।उन्होंने बताया कि जांच पूरी करने के बाद जांच एजेंसी आरोपपत्र दाखिल करेगी और मुकदमे के दौरान लोकेश शर्मा को गवाह के तौर पर पेश किया जाएगा।
पूर्व CM गहलोत पर फोन टैपिंग में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर फोन टैपिंग में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं और पिछले दिनों पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध शाखा को कई सबूत दिए थे।जब शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने मीडिया में घटनाक्रम के बारे में खुलासा किया है, तब से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।' शर्मा ने इस साल अप्रैल में सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया था कि 2020 में राजस्थान में तत्कालीन कांग्रेस सरकार को 'गिराने' के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के कुछ नेताओं के बीच टेलीफोन पर कथित रूप से हुई बातचीत का एक ऑडियो क्लिप उन्हें खुद पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया था।
'फाइलें अपने लैपटॉप में और लैपटॉप से अपने फोन में ट्रांसफर कर प्रसारित कर दी'
उन्होंने आरोप लगाया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने मुझे अपने आधिकारिक आवास पर बुलाया और मुझे एक पेन ड्राइव दी थी, जिसे उन्होंने समाचार पत्रों में प्रसारित करने का निर्देश दिया था।शर्मा ने कहा, 'मैं अपने घर गया, पेन ड्राइव से फाइलें अपने लैपटॉप में और लैपटॉप से अपने फोन में ट्रांसफर कर मीडिया में प्रसारित कर दी।'
'गहलोत प्रत्येक कॉल की जानकारी प्राप्त करते थे'
शर्मा ने दावा किया कि राजनीतिक संकट के दौरान गहलोत के निर्देश पर उनके और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दोनों खेमों के कई कांग्रेस विधायकों के फोन टैप किये गए थे। शर्मा ने आरोप लगाया कि गहलोत प्रत्येक कॉल की जानकारी प्राप्त करते थे। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह सचिव और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सभी फोन टैपिंग से जुड़े घटनाक्रम से अवगत थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
EXCLUSIVE INTERVIEW: महाकुंभ से कहां गायब हो गए IIT बाबा, जूना अखाड़े से क्यों कर दिया गया बाहर?
चंद्रयान-4, गगनयान मिशन में अहम होगी ISRO की स्पेस डॉकिंग तकनीक, यह हुनर रखने वाला भारत अब चौथा देश
जम्मू के गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी, तीन परिवारों के 16 लोगों की मौत होने से अधिकारी भी हैरान
सैफ अली खान पर हमले में अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं, कभी नहीं जताई थी खतरे आशंका, बोले मंत्री योगेश कदम
चिमटे से दनादन देने वाले नागा साधु से लेकर आईआईटियन बाबा तक, ये हैं महाकुंभ के वायरल 'नगीने'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited