वसुंधरा राजे CM पद की रेस में सबसे आगे, आज करेंगी बीजेपी आलाकमान से मुलाकात
Vasundhara Raje: सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहीं वसुंधरा राजे आज दिल्ली में होंगी और आलाकमान से चर्चा के बाद कई चीजें साफ होंगी।
वसुंधरा राजे
Vasundhara Raje: राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर संशय बरकरार रहने के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दिल्ली पहुंचने की संभावना है। राजे खेमे के सूत्रों ने बताया कि वह गुरुवार को पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगी। यह घटनाक्रम तब हुआ जब लगभग 60 नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार और मंगलवार को उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की। भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री का नाम संसदीय बोर्ड तय करेगा और उससे पहले पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी।
सीएम पद की रेस में सबसे आगे
हालांकि, विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। दो बार की मुख्यमंत्री रहीं राजे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। विधानसभा चुनाव के रविवार को घोषित नतीजों में भाजपा को 115 सीटों का जनादेश मिला जबकि कांग्रेस 69 सीटें हासिल की है। राज्य की 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुए हैं।
करणपुर सीट पर चुनाव 8 जनवरी को
करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। यहां अब चुनाव पांच जनवरी को होंगे और परिणाम आठ जनवरी को घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में बीजेपी ने पांच साल बाद सत्ता हासिल करके वर्षों पुराना रिवाज कायम रखा। राजस्थान में अमूमन हर पांच साल में सत्ता बदलती है। 2018 में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी।
बीजेपी में मंथन का दौर
बीजेपी में अब सीएम पद को लेकर मंथन का दौर जारी है। वसुंधरा राजे को आलाकमान ने इस बार बहुत अधिक तवज्जो नहीं दी थी, लेकिन जीत के बाद वसुंधरा राजे के तेवर भी बदले-बदले से हैं। उन्होंने दवाब बनाते हुए करीब 60 विधायकों से अपने आवासा पर मुलाकात की। अब आज वसुंधरा की आलाकमान से मुलाकात में उनकी सीएम उम्मीदवारी पर तस्वीर साफ हो सकती है। (भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
आज की ताजा खबर, 25 जनवरी 2025 LIVE: हमास और इजराइल के बीच कैदियों की अदला-बदली आज, CBI ने किया क्रिप्टो पोंजी घोटाले का भंडाफोड़
नीति आयोग की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ को मिला दूसरा स्थान, इन राज्यों का भी बढ़ा दबदबा
यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, गाजियाबाद कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश
चाचा-भतीजे की मुलाकात, अजित पवार से किन मुद्दों पर हुई बात? शरद पवार ने बताया सबकुछ
कभी फाइव स्टार होटल में की चौकीदारी, बेटे ने उसी में कराया डिनर; वायरल तस्वीर देख आनंद महिंद्रा बोले- जिंदगी अब भी खूबसूरत है...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited