राजस्थान में मासूम से रेपः गिरफ्तारी के बाद आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक सस्पेंड, जूतों-डंडों से पिटाई का वीडियो भी वायरल
Dausa Crime News: स्थानीय लोगों की ओर से आरोपी उपनिरीक्षक की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लोगों ने आरोपी को सड़क पर घसीटा, उसे जूतों और डंडों से पीटा। भीड़ ने उसके कपड़े फाड़ दिए थे।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Dausa Crime News: राजस्थान के दौसा जिले में बच्ची से कथित दुष्कर्म के मामले में आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर सेवा से निलंबित कर दिया गया है। शनिवार (11 नवंबर, 2023) को यह जानकारी देते हुए पुलिस की ओर से बताया गया कि पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, पॉक्सो अधिनियम और अजा/जजा अधिनियम की सम्बद्ध धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को इस बारे में दौसा की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया,‘‘आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। पीड़ित लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।’’ उन्होंने आगे कहा कि आरोपी उपनिरीक्षक को कल ही निलंबित कर दिया गया था और उसके दुराचरण की रिपोर्ट पुलिस महानिरीक्षक (जयपुर ग्रामीण) को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई उनके ओर से की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है और उसकी हालत स्थिर है। लालसोट क्षेत्र में आरोपी उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह शुक्रवार दोपहर करीब चार वर्षीय पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सम्बद्ध थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय लोगों की ओर से आरोपी उपनिरीक्षक की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ऐसा बताया गया कि आरोपी को पीड़िता की मां ने भी इस दौरान जूते से पीटा था।
लोगों ने आरोपी को सड़क पर घसीटा, उसे जूतों और डंडों से पीटा। भीड़ ने उसके कपड़े फाड़ दिए। भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी कल पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए घटनास्थल पर गए थे। विपक्षी भाजपा नेताओं ने राज्य में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोचा
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन उतरे कई नौकरशाह, दाखिल की याचिकाएं; आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है अहम सुनवाई
'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited